दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से 10 हजार लोगों को हटाया गया

भारत के सभी राज्य में बारिश के वजह से जन जीवन व्यवस्थ है बताया जा रहा है कि दिल्ली सहित उत्तराखंड जम्मू कश्मीर और सभी राज्य में भारत तेज बारिश की वजह से जन जीवन दिया व्यवस्था है हर बार जैसे हालात आ गए हैं वहीं पंजाब सरकार में पंजाब को आता प्रबंधन राज्य घोषित कर दिया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि 1200 से ज्यादा गांव में पानी भरा हुआ है पंजाब में इसमें करीबन 30 से लोग की मौत हो चुकी है और तीन लोग लापता होने की है जबकि राज्य की स्कूलों को 7 सितंबर तक बंद करने का है सरकार ने निर्देश दिया है वही हरियाणा में लगातार बारिश की वजह से है यमुना नदी अपने खतरे के निशान से 205 फीट ऊपर बह रही है वही नदी के पास लगा लोहे का पुल को भी बंद कर दिया गया वही दिल्ली में स्कूल को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन की क्लास चलाया जा रहा है।

देश के सभी राज्यों के बारिश का डेटा

अरुणाचल प्रदेश0.4हिमाचल प्रदेश30.5असम1.5जम्मू-कश्मीर (UT)17.4मेघालय3.3लद्दाख (UT)0.2नगालैंड0.0राजस्थान11.7मणिपुर30.5ओडिशा15.8मिजोरम0.0मध्य प्रदेश11.6त्रिपुरा4.3गुजरात1.7सिक्किम0.6गोवा6.3पश्चिम बंगाल32.2महाराष्ट्र15.7झारखंड10.5छत्तीसगढ़11.0बिहार2.4आंध्र प्रदेश3.2उत्तर प्रदेश20.4तेलंगाना12.8उत्तराखंड38.4तमिलनाडु1.7हरियाणा33.5पुडुचेरी (UT)2.3चंडीगढ़ (UT)34.8कर्नाटक3.7दिल्ली (UT) 46.2केरल 3.8पंजाब34.4लक्षद्वीप (UT)5.5दादरा नगर हवेली और दमन-दीव (UT)19.5अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (UT)53.1जिससे पूरे राज्य में बारिश से जन जीवन व्यवस्थ अस्त व्यक्त हो गया है और लगातार बारिश से कई राज्यों को आपदा घोषित कर दिया गया है और वहां के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिया गया है

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment