झारखंड में निपाह वायरस का अलर्ट: सभी जिलों को दिया निर्देश

पश्चिम बंगाल में हाल ही में निपाह वायरस के कारण हुए दो मौत के बाद झारखंड सरकार ने पूरी तरह से अलर्ट जारी करती है वही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी जिलों के सभी सर्जनों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए बोल दिया है और हर स्तर पर सावधानी बरतने के लिए निर्देश जारी कर दिया है।

क्या है निपाह वायरस

निपाह वायरस एक बेहद खतरनाक जोनोटिक बीमारी है जो मुख्य रूप से जानवरों से इंसान में फैला है या वायरस का मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों के से उत्पन्न होता है ।

संक्रमण का मुख्य वजह

जिसमें इस संक्रमण के कारण किसी भी व्यक्ति को बुखार और तेज सिर दर्द हो सकता है वह खांसी व गले में खराज जैसी संभावना हो सकती है वह सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है या गंभीर मामलों के देखते हुए दिमाग में सूजन भी हो सकता है जिससे मरीज को कोमा में जाने की संभावना हो सकती है निपाह वायरस की मृत्यु दर औपचारिक परसेंट से 75% तक हो सकती है वहीं सरकार ने झारखंड के सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है कि तेज रिपोर्ट से सिस्टम और जनसंख्या का अभियान चलाने से इसमें सतर्कता बढ़ती जा सकती है।

निपाह वायरस से कैसे बचे

निपाह वायरस से बचने के लिए कुछ निर्देश जारी किया गया है जिसमें जमीन पर गिरे हुए किसी भी प्रकार के भोजन फल व पक्षियों व जानवरों की दांतों के निशान हो वह फल वह खाना बिल्कुल भी न छुए ना खाए यह चमगादड़ द्वारा झूठ भी हो सकते हैं वही बाजार में से ले गए कोई भी सब्जी या फल को बिना धोए या साफ किया उसे ना करें वही खजूर का रस या ताड़ी पीते समय भी सावधानी बरतनी होगी जिससे बर्तनों को एकत्र किए जाने वाले रस में चमगादड़ की लार या मूत्र मिलने के भी संभावना अधिक होती है वह जानवरों से भी दूरी बनाकर रखें और जानवरों को जहां रखा जाता है वहां हर समय साफ सुथरा रखें यदि किसी भी मरीज से अस्पताल में मिलने जा रहे हैं तो एंटीसेप्टिक मास्क का उपयोग करें क्योंकि निपाह वायरस एक सक्रिय वायरस है या किसी भी प्रकार के अमृत जीव वह व्यक्ति में भी वायरस सक्रिय रह सकता है इसलिए 100 को छूने या से पहले अंतिम संस्कारों के दौरान विश्वास द्वारा विभाग जारी गाइडलाइन का नियमों का पालन अवश्य करें।

झारखंड के रांची से एक सनसनी खेद :चूहों ने “खाया” 200 किलो गांजा

झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनी खेद निकलकर सामने आ रही है जिसमें पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और सुधार व्यवस्था पर सवाल खड़े किए

Read More »

31 दिसम्बर पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य: वरना निष्क्रिय हो जाएगा आपका पैन कार्ड

आयकर विभाग इनकम टैक्स की तरफ से 31 दिसंबर 2025 से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि जारी कर

Read More »

सिस्टम के शर्मनाक लापरवाही : गढ़वा के जीवित दम्पत्ति को कागजों में किया मृत घोषित ढाई साल से पेंशन के लिए तरस रहे लाचार पति पत्नी “

गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के केतार के अंतर्गत एक अजीब गरीब घटना निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि

Read More »

5 लाख में बेचा गया 5 दिन का नवजात बरामद; गढ़वा पुलिस ने पलामू में महिला को हिरासत में लिया

गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवजात शिशु को पलामू में 5 लख रुपए में भेज दिया गया इसके बाद सूचना मिलने

Read More »