झारखंड के धनबाद में बिजली विभाग ऑफिस में बदमाशों ने किया हमला

झारखंड के धनबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरोरा क्षेत्र के अंतर्गत बीसीसीएल के बिजली घर के अंतर्गत मंगलवार के शाम के समय अंधेरा में कुछ बदमाशों ने बिजली घर ऑफिस के दीवार को तोड़ करके कुछ बदमाश घुस गए और और उनको साथ मारपीट करने लगे और उनको बंधक बना लिया ।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने बीसीसीएल के अंदर घुस कर मारपीट किए जिसमें मारपीट के अंतर्गत वहां के कर्मचारी ब्रजेश कुमार सहित कुछ और लोग घायल हो गए और वहां रखा सारा सामान सहित लाखों का तार काट करके ले गए वहां से तार ले करके चले गए।

क्या संज्ञान ली पुलिस

जैसे ही यह यह बात धनबाद पुलिस के थाने के थाना प्रभारी को मिली को उन्होंने तुंरत करवाई किए और जांच शुरू कर दिया है और बीसीसीएल के कर्मचारी ने बताया कि जो रात के समय गार्ड को रखा गया है उन्हें हटा दिया जाए ताकि उसके जान का भी खतरा बना हुआ ।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment