नितिन गडकरी ने झारखंड के लोगों को दिए करोड़ों का तौफा

झारखंड में केंद्रीय और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोड्डा जिले को दिया एक बड़ा तोफा बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि गोड्डा जिले से आने जाने वाले लोगों को और गोड्डा जिले के अंतर्गत स्थित सभी लोगों को यह सड़क बन जाने से एक अच्छी सुविधा होगी और आवाजाही भी और आसान हो जाएगी ।

कितनी दूरी तक बनेगी सड़के

बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के अंतर्गत जो सड़के बनाए जाएंगी उसके लिए 1500 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है जो ये सड़क महगामा से एक्चारी तक यह सड़क फोर लाइन बनाए जाएगी इसके अलावा और भी सड़क है जो 1700 करोड़ रुपए की लागत से बननी है जो यह देवघर से हंसडीहा तक फोर लेन बनेगी और बाईपास भी शामिल है एक और भी सड़क है जो 2500 करोड़ की लागत से बनाए जाएगी जिसमें फोर लेन के नेशनल हाइवे भी शामिल है इसके लिए गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दुबे ने इस काम के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार व्यक्त किया।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment