गिरिडीह में पुलिस-सीआरपीएफ को बड़ी सफलता: नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

झारखंड के गिरिडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस के जवान और सीआरपीएफ के जवान के द्वारा नक्सल प्रभावित की इलाकों में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली जिसमें बताया जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सत्गिरा और पारस की पहाड़ियों में पुलिस और सीआरपीएफ के बीच जमानत है के द्वारा सहित सर्च अभियान चलाने के दौरान नक्सलियों को ठिकाने से कई विस्फोटक सामान बरामद हुए हैं।

113 कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुए

मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ पर पुलिस के जवानों के बीच 203 और 154 बटालियन के तीन में मिलकर जोकर नल के बीच भीलवाड़ा इलाके में छापेमारी की जिसमें सुरक्षा ब्लॉक एक एसएलआर राइफल और 3.3 राइफल मिली इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों को 113 जिंदा कारतूस भी बरामद की देश में करीबन 700 मी प्रोडक्ट्स वाया और 23 विनर पर्यटक बम भी घटनास्थल से बरामद की गई।

एसपी ने बताया कि नुकसान उन्मूलन केंद्र को और भी तेज किया गया

जिसमें डुमरी अनुमंडल के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली को मूल यह अभियान को और भी तेज किया जाएगा इससे नक्सलियों को गतिविधियों को समाप्त करने में पूरी सफलता मिल सके कि अभियान में नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार ने बताया कि टीम में डिप्टी कमांडर सीआरपीएफ अमित कुमार झा एवं असिस्टेंट का मॉडल वह मरम्मत मल्होत्रा ने बताया कि ठुकरा थाना प्रभारी रंजन सूचक एवं बिटिया थाना क्षेत्र के थाना सुमन कुमारी इस सम्मेलन में शामिल है विकसित नक्सलियों को इरादों को साफ-साफ से नष्ट करने एवं लगातार सर्च अभियान चलाए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

इसे भी पढ़ें

http://झारखंड में कुर्मी समाज का ‘रेल रोको’ आंदोलन: एसटी दर्जे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 2025

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment