
झारखंड के पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामभक्त सेना दल ने गौ माता की रक्षा करते हुए बड़ी करवाई जारी किया है वहीं पिकअप से लदे 7 गयो को मुक्त कराया है यह घटना पाकुड़ के सोन पहाड़ी के बीच की है।
क्या था वजह
चला कि उनको गुप्त सूचना मिलेगी रोड से गया सलाउद्दीन पिकअप जाने की आशंका मिली जिसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर जांच किया और कार्रवाई की इसके बाद मौके पर पहुंचे रक्षा दल की टीम ने पिकअप की जांच की इसमें बताया जा रहा है कि पिकअप का ड्राइवर पिकअप को छोड़कर भाग गया है जिसमें पिकअप के अंदर 7 गाय बरामद हुए हैं।
पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान ली
जिसमें बताया जरा सा नकली सागर की टीम ने पुलिस की टीम को सूचना दी जिसमें पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पिकअप के अंदर से साथ गए को बरामद किया और पिकअप को थाने में लाया गया है और अभी मामले की जांच की जा रही है।