पलामू के जंगल में मिला एक पुलिस जवान का शव

झारखंड के पलामू जिले के अंतर्गत लेस्लीगंज थाना के पाश के जंगल में एक पुलिस जवान का शव मिला है जिसे बताया जा रहा है कि पुलिस जवान देवघर में श्रावणी मेला में ड्यूटी लगा था श्रावणी मेला के खत्म होने के बाद घर वाले ने मुझे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि जिनकी मृत्यु हुई है उनका नाम विजय कुमार उरांव है वह पलामू के ही रहने वाले थे बताया जा रहा है कि घर वालों को उनके कोई भी सूचना नहीं मिलने पर नजदीक के थाने लेस्लीगंज में जाकर के कंप्लेन दर्ज कराया बता जा रहा है कि उनका लाश सतबरवा के बोहिता के तीन मोहन के पास एक झाड़ी में मिला जिसके बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है और पोस्ट मार्सटम के लिए रांची भेज दिया और और पुलिस की टीम अपराधी की खोज कर रही है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment