गढ़वा जिला के थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगही गांव में बुधवार को करंट लगने से 65 वर्षीय विपती देवी, व पति भजन राम गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बताया गया कि विपती देवी के दरवाजे के समीप खूंटे में बंधे तार के साथ संपर्क हो गया। उस तार में किसी तरह विद्युत प्रवाहित तार स्पर्श में आने से करंट आ गया था। इससे अनजान विपती देवी ने तार पर कपड़ा पसारने लगी। तभी इस दौरान उसे करंट लग गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद स्वजनों ने उसे आनन फानन में नजदीक सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार उनकी इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
कांडी | प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत स्थित एफसीआइ चावल गोदाम के पास ही सरकारी भूमि पर माफियाओं ने अतिक्रमण किया है। जो जिसको लेकर अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने बुधवार को राजस्व कर्मचारी और अंचल अमीन के साथ ही स्थल निरीक्षण कर उन्हें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि का सीमांकन करते हुए की अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा । साथ ही 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली करने का आदेश भी दिया । अगर आरोपी अपने से अतिक्रमण को साफ नहीं करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।