रांची में पकड़ा गया नकली नोटों से भरा बंडल

झारखंड के रांची के थाना के अंतर्गत नकली नोटों का कारोबार करने वाले अपराधियों के पुलिस के टीम ने गिरोह को पकड़ा जिसमें बताया जा रहा है कि दूसरा राज्य से नकली नोटों को लाकर चलाया जा रहा था बताया जा रहा था कि गिरोह के   दो आदमी को जिनको अभी तक पकड़ा गया है।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि रांची से सुखदेव थाना क्षेत्र के पुलिस के टीम ने नकली नोटों से भरा बंडल को पकड़ा है जिसमें सूचना मिली कि दूसरे राज्यों से बस के द्वारा नकली नोटों को लाया जा रहा था तभी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दूसरे गाड़ी में लोड हो रहे नकली नोटों के बंडल को जप्त कर लिया है ।

कितने बंडल के थे नोट

जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम में 500 रुपए के नोटों के बंडल को पकड़ा है जिसमें एक पेटी में कुल 42 बंडल नोट रखे हुए थे और गाड़ी के द्वारा दूसरे तरह जगह ले जाया जा रहा था जिसमें दो लोग पकड़े गए हैं जिसके के द्वारा पता चला कि इसका गिरोह दिल्ली से है जिसमें वह दिल्ली से ही व्हाट्सएप और फोन के द्वारा हैंडल करता है और और राज्य के अलग-अलग जगहों पर नकली नोटों का सप्लाई करते थे जो दो लोग पकड़े गए हैं उसमें से एक का नाम का नाम मोहम्मद साबिर और दूसरे का नाम साहिल कुमार बताया जा रहा है जो यह दोनों उसके गिरोह में काम करते थे और अलग-अलग जगह पर नोट सप्लाई करते थे पुलिस की टीम और अभी मामले की छानबीन कर रही है और दोनों ही अपराधी को पड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment