रांची सदर अस्पताल में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से उतार कर पैदल जाने पर हाइकोर्ट ने की किया सख्त कार्रवाई

झारखंड के रांची में सदर अस्पताल में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से उतार दिया गया और उसके बाद उसे 400 मीटर पैदल चलने से कोर्ट ने इस मामले पर हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा है कि इस मामले पर हाइकोर्ट अगस्त को फैसल सुनाई जाएगी और इस मामले को जनहित में याचिका दायर करने की निर्देश जारी कर दिया है

क्या है मामला

गुरुवार को दोपहर में बजरा नदी निवासी गर्मभवती महिला पुष्प नागा को लेकर के सदर अस्पताल एम्बुलेंस से लेकर के पहुंचे तो वहां और भी एम्बुलेंस खड़ी थी गेट के सामने उसके बाद पार्किंग मेंबर को एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए बोला गया तो कोई जवाब नहीं दिया एम्बुलेंस हॉर्न बजाया लेकिन रास्ता नहीं मिल उसके बाद परिवार के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से विल चेयर की मांग किए तो स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोई जवाब नहीं दिया उसके बाद परिवार के लोगों ने अपने कंधे पर उठा करके अंदर ले गए

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment