झारखंड के अंतर्गत स्थित लातेहार के नवागढ़ में स्थित जंगल में कुछ उग्रवादियों को देखा गया पता चला कि जेजेएमपी के कुछ उग्रवादी जंगल में छुपे हुए हैं तो पुलिस के टीम ने तुरन्त जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम में दो अपराधियों को धर दबोचे
क्या है मामला
बताया जा रहा है की जैसे ही पुलिस को यह बात सूचना मिली कि लातेहार के पास नवागढ़ के इलाके में तो उग्रवादी घूम रहे है तो पुलिस की टीम तुंरत एक्शन ली पास के सभी इलाके में पुलिस के टीम लगा दिया गया पता चला कि जो दो उग्रवादी पकड़े गए है उनमें से एक का नाम कृष्णा साहू और दूसरे का नाम अमीन अंसारी के रूप में किया गया है वे दोनों ही अपराधी नवागढ़ के ही रहने वाले थे दोनों के खिलाफ कई मुकदमा भी दर्ज था इससे लातेहार पुलिस का मनोबल और भी बढ़ेगा और कही न कही उग्रवादियों के अंदर खौफ का माहौल रहेगा यह लातेहार पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है