लातेहार में हुआ भीषण हादसा: बाइक और बस में हुआ टक्कर

झारखंड के लातेहार के अंतर्गत मनिका थाना क्षेत्र के अंदर एक बाइक और बस के बीच में टक्कर हो गई जिसमें भीषण हादसा हो गया जिसे बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि दूसरों की पहचान नहीं हो पा रही है जिसकी पहचान हुए है उसका नाम अब्दुल सर्वर बताया जा रहा है।

कैसे हुई घटना

बताया जा रहा है कि दोनों ही बाईक सवार व्यक्ति डाल्टेनगंज से रांची की ओर जा रहे थे तभी इसी के दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस उनके गाड़ी में टक्कर मार दी बस का रफ्तार इतना तेज था की बाइक बस के आगे बने बोनट में घुसे गया तभी सूचना मिलने पर मनिका थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी शशि कुमार ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी और दोनों ही गाड़ी को अपने हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment