
चतरा। नगर परिषद क्षेत्र में आवारा पशुओं के सड़क हादसे से बचाव को लेकर युवाओं की टोली ने एक अनोखी पहल की है। शहर के ग्वालटोली मोहल्ला के युवाओं की टोली सड़क पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी बांध रहे हैं। ताकि उन्हें दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।चतरा। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आवारा पशुओं के सड़क हादसे से बचाव को लेकर युवाओं की टोली ने एक अनोखी पहल की है।शहर के ग्वालटोली मोहल्ला के युवाओं की टोली सड़क पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी बांध रहे हैं। ताकि सड़क हादसो में बेजुबान पशुओं की असामयिक मौत में कमी आए।युवाओं की टोली ने अब तक सड़क पर आवारा घूमने वाले 50 पशुओं के गले में रेडियम वाला पट्टा बांधा है। अभियान लगातार जारी है। इसे सफल बनाने में मोहल्ले के एक दर्जन से अधिक युवा लगे हैं।आवारा पशु हादसे के शिकार होते हैं। दो पहिया, चार पहिया और बड़े वाहन चालकों को रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे आवारा पशु दिखाई नहीं देते हैं। जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है। दुर्घटना में बेजुबान पशुओं की मौत हो जा रही है।इसलिए उनके गले में रिफ्लेक्टर और रेडियम की बेल्ट बांधी जा रही है, ताकि जो लाइट की रोशनी जब इनके ऊपर पड़ेगी, वह वापस रिफ्लेक्शन गाड़ी के ड्राइवर को दिखाई देगा