झारखंड के शिक्षा विभाग पर ‘मनहूसियत’ का साया: दो मंत्रियों का निधन, अब सीएम हेमंत सोरेन खुद संभालेंगे ज़िम्मेदारी

झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री के निधन के बाद शिक्षा का कार्यभार खुद ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ही अब संभालेंगे बताया जा रहा है लगातार हो रहा इस तरह के घटना से कोई भी विधायक इस को लेने हिचकिचा रहे है।

अब मामला विस्तार से

गौर तलब अब बताया जा रहा है झारखंड राज्य के शिक्षा का कार्यभार अब खुद ही हेमंत सोरेन संभालेंगे और उनकी निगरानी में ही चलेगा बताया जा रहा है कि जो भी नेता ने शिक्षा के इस पद को अभी तक संभाला वह व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी हो गया या तो उसका निधन हो गया इसी को लेकर कोई भी इस पद को लेने के तैयार नहीं है।

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार में ही जगरनाथ महतो का पहले निधन हो गया जो उनका फेफड़े में संक्रमण हो गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनका मौत हो गई।

अब हेमन्त सोरेन का दुबारा सरकार आए तो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बनाया गया लेकिन वह भी बाथरूम में गिर जाने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई और उनका इलाज के दौरान ही दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिए

पहले ही हेमंत सोरेन पर आए दिनों कोई न कोई सवाल उठते रहते हैं कही स्कूल में टीचर की कमी तो कही स्कूल में भोजन में गड़बड़ी तो कही स्वास्थ्य में खराबी के कारण उनपर सवाल उठाएं जा रहे है अब उन्हें इस विकट परिस्थिति में उन्हें खुद की संयम से कम लेना होगा देखते की वह कितने धैर्य के साथ अपने मंत्रिमंडल को आगे चलाते हैं।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment