डालटेनगंज में मिला एक नोटो से भरा हुआ लावारिस कार

झारखण्ड के पलामू जिले के अंतर्गत एक बहुत बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि पलामू पुलिस को एक नोटो से भरा हुआ कार बरामद हुआ जिसमें बताया जा रहा है कि यह घटना डालटेनगंज की है मंगलवार की रात के समय लाल रंग की suv तेज गति से जा रही तभी पुलिस ने इसे रोकने किं कोशिश किए लेकिन नहीं रुका ।

पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान लिया

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक लाल रंग की suv तेज रफ्तार से डालटेनगंज से पनकी की ओर जा रही थी जिसमें बताया जा रहा है कि कार में कुल 46 लाख रुपए के करीब नोट बरामद हुआ है इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधिकारी लेस्लीगंज के मनोज कुमार झा को मिली तो उन्होंने तुंरत संज्ञान लिए गाडी का पीछा कराए लेकिन इतना समय में गाड़ी काफी आगे बढ़ गई थी और कार के चालक कार को लावारिस हालत में छोड़ कर भाग गई बताया जा रहा है की कार चालक कार को छोड़ कर भाग गई लेकिन पुलिस अभी इस मामले की जानकारी में जुटी हुई है कि कार के मालिक और नोटो के मालिक कौन है अभी पुलिस की टीम मामले की खोज में लगी हुई है ।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment