झारखंड के 1 से 12 तक के कक्षा में जोड़ा जाएगा शिबू सोरेन की जीवनी

झारखण्ड सरकार ने अपने सूत्रों के हवाले से निर्देश जारी करते हुए बोला है कि झारखंड राज्य के सरकारी स्कूल के पाठ्यक्रम में शिबू सोरेन की जीवनी को शामिल करने करने का निर्देश जारी किया है बताया जा रहा है 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम के क्लाश तक उनकी विभिन्न पहलुओं को जोड़ा जाना है इसके लिए सरकार ने एनसीईआरटी को अपनी मंजूरी भेज दिया है और सरकार ने बताया है कि अगला सेशन तक उनका जीवनी को जोड़ दिया जाएगा ।

क्या संज्ञान लिया

बताया जा रहा है कि सरकार ने एनसीईआरटी से इसके बारे 31 अगस्त तक निर्देश जारी करने को कहा है वही शिक्षा ने बताया है कि 1 से 2 के बच्चे को उनके चित्र के जरिए जीवन को बताया जाएगा कक्षा 4 वी 6 के बच्चे को कविता और सामाजिक विज्ञान के अनुसार नासा मुक्ति को अभियान को पुस्तक में जोड़कर पढ़ाया जाएगा और 7,8 व 9 से 12 के सभी विषयों में उनके जीवन स्थल और जमीन के बारे में बताया जाएगा

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment