विंधमगंज में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुए मौत

सोनभद्र के विंधमगंज रेलवे स्टेशन के पास एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली बताया जा रहा है कि महुआरिया के तरफ से एक ट्रेन जा रही थी इसी के दौरान एक व्यक्ति ने रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की जिसके दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही हो गई ।

क्या था वजह

बताया जा रह है आज सुबह ट्रेन की चपेटे में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई विंढमगंज धरती डोलवा, निवासी प्रदीप उर्फ छोटू पासवान पुत्र भुनेश्वर पासवान जिनका ट्रैक चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई वह अपने पिछे पत्नी सहित तीन लडकी एक लड़का को छोड़कर चला गया जिसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने विंधमगंज के थाना को दिया जिसके तुरंत बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

ग्रामीणों ने क्या कहा

इस घटना को लेकर पूरे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है यहां रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने के कारण यहां अकसर इसी घटना होती रहती है अतः ग्रामनो को सरकार से मांग है कि यहां रेलवे क्रॉसिंग बना जाए ।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment