झारखण्ड के गिरिडीह जिले के मुजफ्फसील थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है बताया जा रहा है कि सोमवार के रात को एक लड़की की लाश कमरे में पंखे से लटका मिला जिसमें बताया जा रहा है कि लड़की की पहचान बिरनी थाना के जारीसीह गांव के बहादुर सिंह की पुत्री किरण कुमारी बताया जा रहा है ।
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि किरण कुमारी गिरिडीह में रहकर डिप्लोमा का पढ़ाई कर रही थी वह किराए के मकान में रहती थी वह बता रही थी कि वह आने सहेली को भी अपने रूम में रखने को लेकर कह रही थी पता चला कि उसकी सहेली रूम में रखने के लिए आई थी अगले दिन तो उसने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो अंदर से कोई जवाब नहीं आरा था तभी जायदा समय बीत जाने बाद उसने लोगों को बताया तो उनके बाद दरवाजा को तोड़ गया तो देखा कि वह उसकी बॉडी पंखे से लटकी हुई है इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो उसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लेते है आगे की करवाई जा कर दी और मामाले की जांच में जुट गई है।