पलामू जिले में बालू के 19 घाटों को नीलामी प्रक्रिया शुरू

झारखंड में पलामू जिला प्रशासन स्तर ने जिले के कैटेगरी-2 में चिन्हित कर कुल 19 बालू के घाटों की नई नीलामी के तहत माध्यम से बंदोबस्ती के लिए निविदा प्रकाशित कर दिया गया है। राज्य में सरकार द्वारा अधिसूचित कर झारखंड में बालू माईनिग रूल 2025 के तहत नियमो के अन्तर्गत जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट मे पलामू जिला में कैटेगरी-2 रखकर के कुल 19 बालू घाट चिन्हित है। जिसमें कुल 7 ग्रुप मे नीलामी की जानी है। जिसमें जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार पलामू जिले के चिन्हित 19 बालू घाटों मे कुल 101 करोड 30 लाख घनफीट में अधिक बालू है। जिससे जिले मे सबसे बडे बालू घाट सिंगराहा का रकबा 205.03 हेक्टेयर, जबकि सबसे छोटे बालु घाट का कांकेखुर्द का रकबा 4.08 हेक्टेयर है।जिससे जिले में दो बालू घाट OS हेक्टेयर से कम जबकि 17 बालू घाटमें 05 हेक्टेयर से भी बडा है। कुल 19 बालू घाटों की नीलामी के लिए 129 करोड 66 लाख रूपये 129.66 करोड़ का राजस्व,में 15 सिंतबर को डाक में बालू के घाटों की लिस्ट बताए ।

किसको किस ग्रुप में रखा गया

जिसमें बताया जा रहा है कि ग्रुप ए- कांके खुर्द, सिंगरा कला व सिंगरा खुर्द को रखा गया है और ग्रुप वी- बरवैया, रामपुर, बाँकेया खुर्द व बोकेया कला ग्रुप सी- गांगी, लिघकी, ककतुआ, दंगवार व कबरा कला ग्रुप डी-कोल्हुआ सोनबरसा, गोरहो, बरावाडीह व उक्सू ग्रुप ई- डेल्हा, बरकोमा, विष्णुपुर, बिरतिया, डांडर, कुम्हारडीह, गुरतरी व कुमराडीह और ग्रुप एफ- पतरा, मेराल व ललगढ़ा तथा मलहाटोली, जिंजिरा तोलरा, जैतु खाड़ व मिसिर ।

जिसमें समाहरणालय में आज होगी मीटिंग

जिसमें बताया जा रहा है कि जिले के बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया से पहले शुक्रवार को जिला समाहरणालय के तरफ से एक प्री बीड मीटिंग आयोजित की गई ।जिसमें होने वाली इसमें शंकाओं का समाधान अन्य जानकारी भी दी जाएगी।

कितने दिन का होगा नीलामी

बालू घाटों कि नीलामी आगामी पांच वर्षों के लिए किया जा रहा है। जिसमें पलामू जिला के तहत बालू खनिज की दृष्टि से झारखंड का सबसे बडे जिलो मे एक होने के कारण ही राज्य स्तर से इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिससे जिला खनन विभाग की पदाधिकारी सुनील कुमार ने निर्धारित तिथि की जानकारी देते हुए जिले के साथ ही राज्य के व्यवसायियों से लिए भी नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आग्रह किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि डीएमओ के अनुसार अग्रधन धन राशि जमा व दस्तावेज अपलोड करने के लिए 30 अगस्त को तीन बजे अपराहन व 10 तक सितंबर चार बजे अपराहन का समय निर्धारित किया गया है। इसी तरह 13 सितंबर को तकनीकी निविदा की जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच भी अभी जांच करके सफल निविदाताओं की सूची सिस्टम में अपलोड किया जाएगा। जिससे 15 सितंबर का पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 6 बजे तक . नीलामी की प्रक्रिया और तिथि को भी निर्धारित की गई है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment