चतरा पुलिस ने AK- 47 के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

झारखंड के चतरा जिला के थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से हथियार का तस्करी करने वाला एक युवक को चतरा पुलिस ने हिरासत में लिया है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक बिहार का रहने वाला है जो AK-47 गोली का सप्लाई करने आया था युवक के पास से चतरा पुलिस ने AK -47 की करीबन 393 गोली और एक बाइक सहित मोबाइल बरामद किया है जिसमें युवक झारखंड के अलग अलग जिले में जाकर हथियार सहित गोलियों का सप्लाई करता था।

पुलिस की टीम को मिली गुप्त सूचना

जानकारी के मुताबिक मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा जिला के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मिली सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें पता चला कि बिहार से दो युवक दो पहिया वाहन से बिहार से आए थे जिसमें बताया गया कि एक युवक का नाम रौशन कुमार बताया जा रहा है जिसमें उन्होंने बैग में गोली रखा था जबकि दूसरा युवक से अभी पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है ।

उनका और भी जिला में हो सकता है कनेक्शन

चतरा जिला के एसपी सुमित अग्रवाल बताया कि अभी पूछताछ की जा रही पुलिस की टीम का आशंका है कि इनका और भी गिरोह होगा जिसका अभी पुलिस के टीम जांच कर रही है कि इनका और भी जिला के साथ कनेक्शन होगा और हथियार का सप्लाई होता होगा जिसका अभी जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment