झारखंड में, जेलों में कक्ष कपालों की कमी के कारण, जल्द ही 1600 से अधिक पदों पर भर्ती

झारखंड राज्य के जेलों में सुरक्षा कर्मियों की संख्या में लगातार भारी कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने जल्द ही कक्षपालों की बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने वाली है । जिससे राज्य में कुल 1634 पदों पर पुरुषों और 64 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाने की तैयारियां चल रही हैं। जिसमें सूचना के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक यह नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।

भर्ती से संबंधित विवरण

पुरुष 1634 पद

महिला 64 पद

यह भर्ती झारखंड राज्य की पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले शारीरिक परीक्षा होगी, उसके बाद लिखित परीक्षा होगी।

शारीरिक परीक्षा के नियम:

पुरुष: 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिलाएं: 1600 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी।

यह नियमावली को राज्य एवं मंत्रिपरिषद के द्वारा स्वीकृति मिली है। कक्षपाल की इस नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर सफल होना होगा। शारीरिक परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों के लिए दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। दौड़ प्रक्रिया को पहले की अपेक्षा काफी अधिक सरल करते हुए दूरी को और भी घटाया गया है। बता दें कि बीते मार्च माह में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान हुए पुलिस, कक्षपाल, सिपाहीं और उत्पाद सिपाही नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी करनी होगी यह पहले यह दौड़ 10 किमी की होती थी। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को अब 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। जो पहले उन्हें 60 किमी की दौड़ लगानी पड़ती थी।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment