रांची के पुलिस ISIS से जुड़े एक आतंकवादी संगठन अजहर दानिश को गिरफ्तार किया

झारखंड के रांची शहर में बुधवार को ISIS से जुड़े एक आतंकवादी को रांची में गिरफ्तार किया गया जिसका नाम अजहर दानिश बताया जा रहा है जिसे रांची के त्वरक लॉज से गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि वह रांची में 14 जनवरी 2024 से ही इस लॉज में रह रहा था ।

जिसमें बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ दिल्ली में एक मामला दर्ज था जिसके मुताबिक दिल्ली की सेल्सल टीम जांच कर रही थी जिसमें बताया गया कि अजगर से पुलिस की पूछताछ कर रही है और और उस दिल्ली लाया जाएगा

उसके कमरे से कई चीजें मिली

जिसके मुताबिक बताया जा रहा है की दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम में छापामारी के दौरान उसके कमरे से कई चीज बरामद हुई है नक्शा मेडिकल की चीज केमिकल जैसे सामान उसके कमरे से बरामद किए गए जिसमें रांची के एसपी राकेश झा दिल्ली के स्पेशल सेल टीम के द्वारा बताइए सूचना के अधिकार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और उसके कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

उसका रूम का पता

जांच के आधार पर मिली सूचना का अनुसार पुलिस की टीम बताया की अजहर ने रूम लेने से पहले एक फॉर्म को फिलप किया था जिसमें वह पता रांची के पता पेटवार का दिया था जिसमें वह आधार नंबर मोबाइल नंबर भी फिलप किया था जिसमें बताया जा रहा है कि अजहर के पिता का नाम महरूल हसन बताया जा रहा है पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है जिसके लगातार जांच के दौरान और सर्च के मुताबिक उसे गिरफ्तारी किया गया ।

पलामू जिले में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने पलामू और जापलेम भी सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पुलिस के टीम ने अजहर के टीम के बारे बता चला जिसके मुताबिक पुलिस से पूछताछ किया और इसके पुलिस की टीम जपला से मुन्ना चिड़िहार को हिरासत में लिया जिसके सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई है बताया जा रहा है कि झारखंड राज्य कई जिले ने इनके नेटवर्क फैला होगा जिसके बाद ISIS से जुड़े कई लोगों को पुलिस पहले ही हिरासत लिया है जिसके बाद पुलिस के बल और भी हाई अलर्ट हो गई है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment