पलामू में तंत्र-मंत्र के संदेह में तीन लोगों की पिटाई, एक की हालत गंभीर

झारखंड के पलामू जिला के दंगवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौकाने वाली घटना सामने निकल कर आ रही है जानकारी की मदद बताया जा रहा है बुधवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में संरक्षण घाट पर तंत्र-मंत्र विद्या करने वाला सामने आ रही है जिसके मुताबिक गांव वालों ने तीन लोगों को पकड़ कर पिटाई कर दिया।

क्या था वजह

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दंगवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में सोन नदी के किनारे एक व्यक्ति की लाश चल रही थी जिसके मुताबिक अंतिम संस्कार करके सभी लोग वापस लौट रहे थे इसके बाद एक बूढ़ा व्यक्ति करीबन 73 वर्ष का और दो महिला वहां बैठकर जल्दी चिता के पास तंत्र मंत्र विद्या करने लगे।

लोगों ने की पीटीए

जब इस बात की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन वहां पहुंचे और देखा तो उनलोग तंत्र मंत्र विद्या कर रहे थे इसी के दौरान उन्होंने तीनों को पकड़ करके पिटाई कर दिया जिसके बताया जा रहा है बूढ़ा आदमी की हालत गंभीर है और औरतों की स्थिति समान्य बताइए जा रही है जिसके पुलिस की टीम जांच और पूछताछ के लिए भेज दिया है ।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment