
झारखंड राज्य में कुर्मी जाति को एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर के राज के पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश का माहौल फैला हुआ इसके लिए रांची में हुए एक बैठक के दौरान आदिवासी संगठनों ने इसका पूरा विरोध किया और इसके प्रति सभी आदिवासी समाज के लोग इसको अनित्दीय बताया।
मामला विस्तार से
झारखंड में कुर्मी जाति के लोगों को एचडी में शामिल किए जाने की मांग लेकर पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश का माहौल बना हुआ है जिसमें कुर्मी जाति को है एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर के दिल्ली में हुए एक धरना प्रदर्शन के दौरान दौरान से अब तक पूरे आदिवासी समाज के लोग हर दिन कहीं ना कहीं बैठक करके इस इसका विरोध कर रहे हैं।
कुर्मी को एसटी दर्जे का विरोध: आदिवासी संगठन आक्रोशित
झारखंड में कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करने पर बवाल, आदिवासी समाज का विरोध
झारखंड में कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करने पर बवाल, आदिवासी समाज का विरोध
कुर्मी जाति को एसटी दर्जा देने की मांग पर गहराया विवाद, रांची में हुई बैठक
कुर्मियों को एसटी दर्जा मिला तो बढ़ेगा अतिक्रमण: आदिवासी संगठनों की चेतावनी
झारखंड, ओडिशा, बंगाल में कुर्मी समुदाय का प्रदर्शन, आदिवासी समाज में आक्रोश
मूलनिवासी नहीं है कुर्मी
जिसमें बताया जा रहा है कि इसके मामले के प्रति हुए एक बैठक के दौरान बताया गया की कुर्मी मूल निवासी नहीं है इनको एसटी के दर्जा दिए जाने के बाद जमीन, नौकरी और राजनीतिक मामले में प्रति उनका अतिक्रमण होगा बैठ के दौरान अभी बताया गया कि झारखंड उड़ीसा और बंगाल जैसे जगह पर भी कुर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी
http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द