सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा

देश में विभिन्न राज्यों के छात्र 2026 में जो भी छात्र को 12वी का एक्जाम देना है और वे प्राइवेट कैंडिडेट है अब उनको अब एडिशनल सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन नहीं मिलेगा जिसके लिए CBSE ने यह फैसला बिना कोई नोटिस जारी किए एकदम से जारी किया गया है जिसके बाद इस फिसले के आने के देश भर में पद रहे करीबन 1.5 लाख कैंडिडेट पर इसका असर पड़ेगा जिससे अब प्राइवेट कैंडिडेट अब मल्टी कैरियर नहीं चुन पाएंगे।

जिसके चलते पढ़ रहे लाखों छात्र छात्राओं पर असर पड़ेगा एडिशनल सब्जेक्ट सिर्फ ऑप्शन ही नहीं था बल्कि हाइ एजुकेशन करने के सोच रहे जैसे JEE NEET छात्र छात्राओं को एंट्री पाने के लिए एलिजबेलिटी भी था।

सीबीएसई का बड़ा फैसला: एडिशनल सब्जेक्ट का ऑप्शन हटाया

12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स पर सीबीएसई का फैसला भारी

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा?

एडिशनल सब्जेक्ट का ऑप्शन हटने से छात्रों में नाराजगी

सीबीएसई के फैसले से 1.5 लाख स्टूडेंट्स पर असर पड़ने की संभावना

4+2 का फॉर्मूला से सब्जेक्ट चुनते हैं

इस फैसले को लेकर के दिल्ली के टीचर एसुसोशन के सदस्य हंसराज ने बताया कि 11वी और 12वी के छात्र 4+2 के फार्मूला से सब्जेक्ट को चुनते है इसलिए 4 सब्जेक्ट कोर के होते हैं और 2 सब्जेक्ट ऑप्शनल के होते हैं जिसमें कोर सब्जेक्ट्स जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के हो सकते हैं और यह अलग-अलग स्ट्रीम चुनने वालों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इंग्लिश सभी के लिए होता है।

वही इसके अलावा 2 सब्जेक्ट्स स्टूडेंट्स अपनी मर्जी के अनुसार से ले सकते हैं। इससे सभी स्टूडेंट्स के लिए करियर के मल्टीपल ऑप्शन खुलते हैं। और साथ ही एडिशनल सब्जेक्ट्स के जरिए उनके पास अपना स्कोर बेहतर करने का भी देहतर ऑप्शन भी होता है।और कोर सब्जेक्ट्स में उम्मीद से कम मार्क्स आने पर भी उन्हें एडिशनल सब्जेक्ट्स के मार्क्स के आधार पर ही अच्छा कॉलेज मिल जाता है।

एक्सपर्ट क्या बोले

इस फैसले के बाद दिल्ली के टीचर एसुसोशन के सदस्य हंसराज सुमन ने कहा कि प्राइवेट और रेगुलर कैंडिडेट्स में ज्यादा फर्क नहीं होता है। रेगुलर कैंडिडेट्स CBSE बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल में एडमिशन लेकर पढ़ाई करते हैं और स्कूल के जरिए ही बोर्ड में उनका रजिस्ट्रेशन होता है। और वहीं प्राइवेट कैंडिडेट्स किसी स्कूल में एडमिशन नहीं लेते हैं और वे डायरेक्ट ही बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं और एग्जाम देते हैं।

बहुत सारे स्टूडेंट का करियर चौपट

इस फैसले के आने के बाद देश भर के कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने एडिशनल सब्जेक्ट के ऑप्शन के भरोसे पर अपना एक साल ड्रॉप किया था, लेकिन बोर्ड के इस ऑप्शन को हटाने के फैसले के बाद से सभी स्टूडेंट परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें

http://मासिक ₹2500 की ‘मैया समान योजना’ किश्त: सितंबर की राशि जल्द होगी जारी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment