
झारखंड के अंतर्गत गृह वाहिनीं पद चतरा में शहरी एवं ग्रामीण के लिए होमगार्ड में 463 पद पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें शिक्षक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट recuriment.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी का डिटेल्स
जिसमें कुल पदों की संख्या 463 रखी गई है जिसके लिए ग्रामीण होमगार्ड में 429 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है और शहरी होमगार्ड के लिए 29 पदों पर वैकेंसी निकाली गई।
एजुकेशन क्वालीफिकेशन
जिसमें एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो ग्रामीण होमगार्ड में आपको मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल से 7वी पास होना चाहिए और आपको हिंदी पढ़ने और लिखना आना चाहिए तुम्हारी सारी होगी आपकी बात की जाए तो आपको दसवीं पास होना अनिवार्य है और आपको हिंदी में पढ़ने लिखने का अनुभव होना जरूरी है।
शारीरिक योग्यता
जिसमें लंबाई की बात की जाए तो 162 cm OBC, BC और वही SC,ST के लिए 157 CM जिस महिलाओं की बात की जाए तो सभी महिला कैंडिडेट के लिए 147 CM हाइट होना अनिवार्य है।
एज लिमिट
जिसमें एज लिमिट की बात की जाए तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होना चाहिए। इसमें आयुष गाना 1 जनवरी 2025 के आधार पर ही की जाएगी।
फीश
इसमें फीस की बात की जाए तो सभी कैंडिडेट के लिए ₹100 रखा गया है जो फॉर्म भरते समय ऑनलाइन लिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
इसमें सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो आपकी शारीरिक जांच परीक्षा होगी और आपका हिंदी में लिखित परीक्षा लिया जाएगा जिसमें परीक्षा में आपकी तकनीकी दक्षता को भी देखा जाएगा।
सैलरी
इसमें आपकी सैलरी सरकारी नियमावली के अनुसार ही प्रदान किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न
इसमें आपको कोई 80 नंबर का एग्जाम दिया जाएगा जिसमें जनरल नॉलेज से 30 क्वेश्चन पूछे जाएंगे ज्योतिष नंबर का होगा रीजनिंग से 25 क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो 25 नंबर क्या होगा और क्वांटिटी एटीट्यूड से 25 क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो 25 नंबर का होगा इसमें आपको कल 2 घंटे का समय मिलेगा।
डॉक्यूमेंट
जिसमें डॉक्यूमेंट की बात की जाए तो आधार कार्ड सिग्नेचर रजिस्टर मोबाइल नंबर वोटर आईडी पासपोर्ट साइज फोटो सातवीं कक्षा का प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र और दसवीं कक्षा का प्रोग्राम पत्र फॉर्म भरते समय आपको अपलोड करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
इसमें आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जो https://recruitment.jharkhand.gov.in/पर जाकर पहले आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा लोगिन करने के बाद आपको सारा details और डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा सबमिट करने के बाद आपको लास्ट में पेमेंट वाले ऑप्शन पर जाकर पेमेंट करने के बाद आपको प्रिंट प्रीव्यू पर जाना होगा प्रिंट प्रीव्यू पर जाने के बाद आपको प्रिंट करना होगा इसके बाद आपका फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा।
ऑफलाइन नोटिफिकेशन लिंक
https://cdn.s3waas.gov.in/s3ff4d5fbbafdf976cfdc032e3bde78de5/uploads/2025/08/17563728971503.pdf
ऑनलाइन नोटिफिकेशन लिंक
https://recruitment.jharkhand.gov.in/
इसे भी पढ़ें
http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी
http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा
http://झारखंड की जनगणना में सरना धर्मकोड को मिलेगा स्थान? सरकार ने शुरू की तैयारी