गढ़वा में सनसनीखेज वारदात: ‘डायन’ बताकर 60 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से हत्या, बेटा गंभीर रूप से घायल

झारखण्ड के गढ़वा जिला के मड़गदी गाँव के अंतर्गत एक अजीबो गरीब चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि डायन के आरोप में एक 60 वर्ष के महिला को कुल्हाड़ी से मार करके हटाया कर दिया गया।

जिसमें मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला के पड़ोसी बाघा किसान ने उसके गर्दन पर कुल्हासी से मार करके मौत का घाट उतार दिया गया जिसके बाद इस घटना के बाद मृतका का पुत्र सावन किसान को कुल्हाड़ी से मार करके घायल कर दिया जिसके बाद उसको बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

जिसके घटना के सूचना मिलने पर बड़गड़ थाने की पुलिस देर शाम को महूची जिसके पुलिस की मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पहुंचा जिसमें बताया गया कि पुलिस की टीम ने बताया कि डायन के मामले के लेकरके दोनों पक्षों में मार हो गया।

जिसके बाद पुलिस की बड़गड़ थाने में केस को दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन चल रहा है और शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है जिसके बाद पोस्टमार्टम के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment