ओला इलेक्ट्रिक: कर्मचारी की आत्महत्या मामले में सीईओ भाविश अग्रवाल पर केस दर्ज; ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप 2025

भारत में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर ऑफ़ सीओ भाविश अग्रवाल के के खिलाफ एक कर्मचारी को सुसाइड के लिए विवश करने का आरोप दर्ज हुआ है वही फिर में बेंगलुरु पुलिस ने ओला कंपनी के सीनियर एडजस्टिव सुब्रत कुमार दास पर भी केस दर्ज किया है जिसमें 6 अक्टूबर को दर्ज हुए इस केस में कंपनी के सीईओ भाविश का नाम पर एफआईआर दर्ज नहीं था लेकिन अमृत के भाई के कहने पर बीएस की धारा 108 के तहत भाविश पर किस दर्ज कर लिया गया जिसमें अभी तक कंपनी के सीईओ नहीं कंपनी की तरफ से कोई बयान आया है।

जिसमें मिली जानकारी की मिठाई बताया जा रहा है कि कंपनी में काम कर रहे हैं 38 साल के के अरविंद ने 28 सितंबर को दबाव में आकर सुसाइड कर लिया जिसमें बताया जा रहा है कि वह 2022 से ही ओला इलेक्ट्रिक में इंजीनियर के रूप में कार्य करता था जिसमें मृतक के भाई का दावा है कि अरविंद के मौत के बाद उनके खाते में कल 17 लाख रुपए आए थे।

अरविंद ने सुसाइड से पहले लिखा 28 पेज का नोट

जिससे मेरी जानकारी के मुताई बताया जा रहा है कि अरविंद ने सुसाइड से पहले 28 पेज का एक नोट तैयार किया था जिसमें लिखा हुआ था कि कंपनी के सीईओ और अन्य अधिकारियों ने मिलकर मेंटल हैरेसमेंट और सैलरी इनीशिएटिव देने का आरोप लगाया था।

वहीं अरविंद के भाई ने बताया कि मृत्यु होने के बाद उनके भाई के खाते में 30 सितंबर को 1746313 रुपए एनएफटी के द्वारा ट्रांसफर किया गया था जब मैं कंपनी से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने हर कैसे संपर्क करने को कहा बाद में कंपनी के अनेक कर्मचारी प्रतिनिधि में कृति दशाएं और रोशन उनके घर पर पहुंचे और पैसे को लेकर उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment