सगमा प्रखण्ड के मकरी गांव में मिला एक नवजात शिशु

सगमा प्रखण्ड के मकरी गांव के जंगल में एक नवजात शिशु मिला। सुबह के समय मकरी गांव के चंदन बैठा पास के जंगल में शौच के लिए गए थे कि उन्होंने देखा कि जंगल में बच्चे की रोने की आवाज आई, तो उन्होंने पास जा कर देखा तो एक कपड़े में लिपटा झाड़ी में नवजात शिशु पड़ा हुआ था इसकी सूचना गांव के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को मिला तो उन्होंने मौके का जायजा लेते हुए उन्होंने चंदन बैठा को बताया की आप तुरन्त इस बच्चे को लेकर हमारे घर पर आ जाएं उस समय मकरी गांव के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा किसी काम के लिए बाहर गए थे।

क्या है मामला

यह सूचना गांव में मिलते ही पूरे गांव में फैल गया और धीरे धीरे ग्रामीण मुखिया के घर पर आने लगे उस बच्चे को देखने के और इस बात की सूचना मिलते ही धुरकी थाना के थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके का जायजा लेते हुए मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के घर पहुंचे। लिखित कार्रवाई करते गांव के मुखिया को बोले कि आप इस बच्चे को अपने ही देख रेख में रखे उस बच्चे की मासूमियत को देखते हुए बच्चे को अपने गोद लेने के लिए ग्रामीण जनता उत्सुक हैं आगे की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment