अवैध हथियार रखने वाले और जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला कारोबार करने के मामले में जेल में बंद कर संदिग्ध अपराधी संदीप थापा के ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सोमवार को न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत में सुनवाई हुई।
दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश जारी किया। अदालत अपना आदेश 12 अगस्त को फैसल सुनाई। उसने 7 अगस्त को जमानत की गुहार लगाते हुए अदालत ने अपनी याचिका दाखिल की है। वरीय पुलिस पदाधिकारी सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 11 जून 2025 को संदीप थापा और बिट्टू सिंह के घर पर जाकर छापेमारी की । जिसमें संदीप थापा के घर से दो राइफल बरामद किया , उसके घर से 21 गोली भी बरामद की गई हैं।
साथ ही अपनी जमीन का इकरारनामा करने हुए और खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज बरामद किए। इतना ही नहीं, संदीप थापा के उनके सहयोगी बिट्टू के द्वारा अपराध में अर्जित पैसा से खरीदी गई मर्सिडीज एम एक्सयूवी वाहन को भी जब्त किए । इस मामले में उसके खिलाफ सुखदेवनगर थाना में 317/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ है।