गढ़वा के डंडई के अंतर्गत से एक महिला हुए लापता

झारखंड के गढ़वा जिला के डंडई थाना के अंतर्गत बिंदु चंद्रवंशी की रविवार दावा करने गए थी पत्नी की बरामद की उन्होंने अपनी पत्नी की पहचान बताते हुए खुशबू देवी के बारे में डंडई थाना प्रभारी को दिए

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि रविवार को विंदू चंद्रवंशी की पत्नी दवा करने निकली थी तभी से लापता था वह हालांकि उजला रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिनका हाइट लगभग 5.3 इंच है अगर किसी को कुछ पता चलता है तो आप इस नंबर बता सकते हैं 8092667448 पर लाग कर आप तुरन्त बताए आपकी एक भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है और डंडई थाना क्षेत्रों की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बोकारो में एक छात्र के ऊपर एसिड डालकर मार डाला

झारखण्ड के बोकारो जिले के अंतर्गत नावाडीह के अंतर्गत बरवाडीह क्षेत्र में एक सनसनी घटना का वारदात सामने आए है बताया जा रहा है कि एक बच्चे पर एसिड डालकर मारने की घटना सामने आ रहे हैं जिसका उम्र लगभग 17 साल बताया जा रहा है।

पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान ली

बताया जा रहा है कि बोकारो के बाराडीह में क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़के के एसिड डालकर किसी ने मार डाला मृतक का सूरज बताया जा रहा है जिसका लाश पास के जंगल में एक झाड़ी में मिली ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव वालो ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम तुरन्त मौके पर वहां पहुंच कर जायजा लिया और और लाश को पोस्टमार्टम के भेज दिया पुलिस की टीम आगे की करवाई जारी कर दी है जिसमें पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

मेराल में एक कोयले से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए

गढ़वा जिला के मेराल थाना के अंतर्गत बाईपास के किनारे कोयले से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई इसमें बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गंभीर चोटे आई है जिनको ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि मेराल के तरफ से कोयले से भरी एक ट्रक गढ़वा की ओर जा रही थी तभी इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर ही पलट गई जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मेराल थाना के थाना प्रभारी को उन्होंने तुंरत मौके का जायजा लेते हुए करवाई किया जिसके बाद पुलिस गाड़ी को अपने हिरासत में ले ली है और और आगे की करवाई जारी है और मामले की जांच कर रही है।

हजारीबाग में उग्रवादियों ने सीसीएल कंपनी के खड़ी गाड़ी में लगाया आग

झारखण्ड के हजारीबाग के अंतर्गत स्थित थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल में उग्रवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया बताया रहा है सीसीएल के अंदर घुश कर उग्रवादियों ने कुछ गाड़ियों को जला दिया और और उनके साथ मारपीट भी किए ।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार के रात करीबन 3 बजे के करीब कुछ उग्रवादी बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनी के अंदर घुश गए और वहां खड़ी 7 से 8 गाड़ियों को जला दिए और उसमें पड़ा सारा तेल लेकर चले गए और उनसे मारपीट भी किए उरू कंपनी को बंद करने की भी धमकी दे कर चले गए जिसके मामले की छानबीन चल रही है।

सूर्या हसन्दा एनकाउंटर मामले को लेकर सरकार से जांच की मांग

झारखंड के रांची में सूर्या हसन्दा के एनकाउंटर मामले को लेकर शनिवार को रांची में अल्बर्ट चौक के पास रांची में राजभवन के पास आदिवासियों ने रैली निकाला और सरकार से जांच की मांग किया बताया जा रहा है गोड्डा पुलिस के द्वारा सूर्य हसन्दा का निर्मम हत्या कर दिया गया है और उसको एनकाउंटर का नाम दे दिया गया।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि गोड्डा पुलिस के द्वारा मारा गया सूर्य हसन्दा के एनकाउंटर के मामले को लेकर आदिवासी समाज में जन आक्रोश है उन्होंने बताया कि सूर्य हसन्दा आदिवासी समाज का सान था वह आदिवासियों के लिए हक के लिए आवाज उठाया करते थे और आदिवासी समाज के लिए हक की लड़ाई लड़ा करते थे उनके लिए हर समय आगे रहते थे इसको लेकर सभी लोगों ने आवाज उठाई और जांच की मांग किया उन्हें एक साजिश के तहत मारा गया है अगर ऐसा मामला होता रहेगा तो लोगों का भरोसा खत्म हो जाएगा ।

रांची में पकड़ा गया नकली नोटों से भरा बंडल

झारखंड के रांची के थाना के अंतर्गत नकली नोटों का कारोबार करने वाले अपराधियों के पुलिस के टीम ने गिरोह को पकड़ा जिसमें बताया जा रहा है कि दूसरा राज्य से नकली नोटों को लाकर चलाया जा रहा था बताया जा रहा था कि गिरोह के   दो आदमी को जिनको अभी तक पकड़ा गया है।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि रांची से सुखदेव थाना क्षेत्र के पुलिस के टीम ने नकली नोटों से भरा बंडल को पकड़ा है जिसमें सूचना मिली कि दूसरे राज्यों से बस के द्वारा नकली नोटों को लाया जा रहा था तभी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दूसरे गाड़ी में लोड हो रहे नकली नोटों के बंडल को जप्त कर लिया है ।

कितने बंडल के थे नोट

जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम में 500 रुपए के नोटों के बंडल को पकड़ा है जिसमें एक पेटी में कुल 42 बंडल नोट रखे हुए थे और गाड़ी के द्वारा दूसरे तरह जगह ले जाया जा रहा था जिसमें दो लोग पकड़े गए हैं जिसके के द्वारा पता चला कि इसका गिरोह दिल्ली से है जिसमें वह दिल्ली से ही व्हाट्सएप और फोन के द्वारा हैंडल करता है और और राज्य के अलग-अलग जगहों पर नकली नोटों का सप्लाई करते थे जो दो लोग पकड़े गए हैं उसमें से एक का नाम का नाम मोहम्मद साबिर और दूसरे का नाम साहिल कुमार बताया जा रहा है जो यह दोनों उसके गिरोह में काम करते थे और अलग-अलग जगह पर नोट सप्लाई करते थे पुलिस की टीम और अभी मामले की छानबीन कर रही है और दोनों ही अपराधी को पड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

गोड्डा में बाइक पर सवार व्यक्ति को कर ने मारी टक्कर

झारखंड के गोड्डा जिले के अंतर्गत एक पाइप पर सवार 3 लोगों को तेज रफ्तार से आ रहि कार ने मारी टक्कर मारी जिसमें बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई और दो लोगों का हालत गंभीर बताई जा रहा है बताया जा रहा है कि यह घटना मुजफ्फसील थाना क्षेत्र के जामनी के पास हुए मृतक की पहचान सरकंडा निवासी अभिषेक कुमार के रूप में बताया जा रहा है ।

पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान लिया

बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के मुजफ्फसील थाना के थाना प्रभारी आनंद शाह को जैसे ही जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और उन्होंने बताया कि गाड़ी की रफ्तारी इतनी तेज थी कि गाड़ी एक घर के ऊपर जाकर गिरी है और पुलिस की टीम मामले जांच शुरू कर दी है और आरोपी की खोज कर रही है।

पलामू के जंगल में मिला एक पुलिस जवान का शव

झारखंड के पलामू जिले के अंतर्गत लेस्लीगंज थाना के पाश के जंगल में एक पुलिस जवान का शव मिला है जिसे बताया जा रहा है कि पुलिस जवान देवघर में श्रावणी मेला में ड्यूटी लगा था श्रावणी मेला के खत्म होने के बाद घर वाले ने मुझे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि जिनकी मृत्यु हुई है उनका नाम विजय कुमार उरांव है वह पलामू के ही रहने वाले थे बताया जा रहा है कि घर वालों को उनके कोई भी सूचना नहीं मिलने पर नजदीक के थाने लेस्लीगंज में जाकर के कंप्लेन दर्ज कराया बता जा रहा है कि उनका लाश सतबरवा के बोहिता के तीन मोहन के पास एक झाड़ी में मिला जिसके बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है और पोस्ट मार्सटम के लिए रांची भेज दिया और और पुलिस की टीम अपराधी की खोज कर रही है।

देश के 40% मुख्यमंत्री के नाम पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज

भारत देश के कई मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कई प्रकार के आपराधिक मामले और उनके खिलाफ कई केश दर्ज है जिसमें आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है देश के 30 मुख्यमंत्री में से करीबन 40% के कई संगीन अपराधिक मामले नाम दर्ज है ।

किसके खिलाफ कितना केश दर्ज है

आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि जिसमें कई नाम दर्ज है और यह मामला इसे समय आए है जब सरकार ने सरकार ने तीन बिल कानून लाए है और यह बताया जा है कि अगर उनको 30 दिन तक हिरासत में रखा जाता है प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पद के लिए उन्हें अयोग साबित कर दिया जाएगा केंद्र सरकार ने सभी राज्य के डेटा तैयार किया है जिसमें चुनाव से पहले उनपर जो संगीन अपराध दर्ज है उनका नाम कुछ इस प्रकार है।

1. रेवंत रेड्डी कांग्रेस. तेलंगाना. 89 केश

2. एमके स्टालिन DMK तमिलनाडु। 47 केश

3. चंद्रबाबू नायडू TDP आंध्र प्रदेश। 19 केश

4. सिद्धारमैया कांग्रेस. कर्नाटक। 13 केश

5. हेमंत सोरेन JMM झारखंड 5 केश

6. देवेंद्र फडणवीस भाजपा। महाराष्ट्र। 4 केश

जिसमें देखा जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ सबसे ज़्यादा संगीन अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या , कीटनैपिग जैसे कई मामले नाम दर्ज है ।

हजारीबाग में तेल से भरा हुआ एक ट्रक नियंत्रित होकर पलट गया

झारखंड के हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेल से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया बताया जा रहा है हजारीबाग के दनुआ‌ घाटी के पास तेल से भरा हुआ ट्रक पलट गया इसके बाद जैसे ही ग्रामीण को यह पता चला तो उन्होंने तेल को चोरी करना चालू कर दिया ।

क्या थी वजह

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक ट्रक हजारीबाग के रास्ते दनुआ‌ घाटी से होते हुए जा रही थी इसी दौरान ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और फॉर्च्यून तेल से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयाजिसमें बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो चुके हैं उन्हें ग्रामीणों की मदद के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

उसके बाद पुलिस ने क्या संज्ञान लिया

बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की टीम को इसकी घटना मिली तो उन्हें तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी इस घटना की वजह से यातायात सुविधा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ाऔर लंबी जाम लग गई और पुलिस की टीम बाकी बचे तेल को अपनी कब्जे में लेकर जांच कर रही है ।