राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल: भारत माता अंकित ₹100 का विशेष स्मारक सिक्का जारी 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल ( NBT)

भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने विशेष स्मारक सिक्के जारी किया गया है जिसमें 100 रुपए के इस सिक्के पर एक राष्ट्रीय प्रतीक और भारत माता की चित्र अंकित है जिसम स्वयंसेवकों के प्रति भक्ति भाव नतमस्त किया गया है जिसमें में स्वतंत्र भारत की इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि अंकित किया गया है जिसमें राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम भी लिखा हुआ है।

1963 के परेड का भी किया गया जिक्र

जिसमें आमतौर पर इस तरह के स्मारक के सिक्के किसी विशेष अवसरों या महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए जारी किए जाते हैं. सिक्का जारी करने के लिए पहले वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजकर अनुमोदन लिया जाता है. लेकिन इसके बाद ही यह सिक्के जारी होते हैं. पर आपको आमतौर पर यह बाजारों में नहीं चलते हैं. लेकिन इसके अलावा भी अगर आप भी स्मारक सिक्का लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको स्मारक सिक्का Spmcil की वेबसाइट पर जाकर आप लोग भी इस सिक्के को खरीद सकते हैं. इसके लिए पहले आपको Spmcil वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर बिक्री के लिए यह उपलब्ध सिक्कों को देखना होगा.जिसे आप जो भी सिक्का खरीदना चाहते हैं उसका ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आप सि‍क्‍का खरीद सकते हैं।

आकाशीय बिजली गिरने से झारखंड के रंका में दुर्गा पंडाल में हादसा; 7 लोग घायल, 4 गंभीर

झारखंड के गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के ख़रहिहा पंचायत के शेरासाम गांव के अंतर्गत बीती रात दुर्गा पंडाल आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया यह घटना रात्रि के लगभग 12:00 बजे की है इसमें तेज आंधी और बारिश के कारण ब्रजपात हो गया इसके दौरान मौजूद लगभग 7 लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गए ।

इसे देखते ही पूरे दुर्गा पंडाल में भगदड़ मच गया और लोग अपनी जान बचा के इधर उधर भागे जिससे भगदड़ में भी कई लोग घायल हो गए हैं। जिसके दौरान तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रंक में सभी को लाया गया वही सही मरीजों का भारती लेते हुए इलाज शुरू कर दिया गया।

बेहतर इलाज के लिए

वही विशेष रूप से गंभीर घायल 4 लोगों को गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया वही सभी लोगों का इलाज चल रहा है और बाकी बचे लोगों को जिसकी हलकी फुल्की चोट आए थी उनको गांव के डॉक्टर के द्वारा ही इलाज कराया गया।

ब्रजपात से प्रभावित लोग

जिसमें ब्रजपात से घायल लोगों का नाम दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर, बेचन सिंह के नाम शामिल है।

झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक में 400 पदों पर बंपर बहाली का ऐलान: चेयरमैन विभा सिंह ने 90 करोड़ के घाटे से उबारा बैंक, मार्च 2026 तक पूरी होगी चयन प्रक्रिया

झारखंड राज्य में झारखण्ड को अप्रेटिव बैंक में 400 पदों पर बहाली निकली गई है जिसमें बैंक के चेयरमैन विभा सिंह ने बताया कि बैंक की चयन प्रकिया मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।

बैंक में बहाली और प्रमोसन

जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि बैंक के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों को प्रमोशन मिलेगा और बाकी खाली पड़ी 400 पदों पर बहाली की जाएगी वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर को अस्थाई किया जाएगा जिसके लिए बोर्ड की भी सहमति मिल गई है।

बैंक के वित्तीय सुधार

वही जानकारी देते हुए विभा सिंह ने बताया कि बैंक 2022- 23 में 90 करोड़ के घाटे में थी वही सकल एनपीए 52 % था जो अब घट कर 9 %हो गया है वही सुध एनपीए 22 %से घटकर 3 % पर आ गया है वही इस बैंक का झारखंड राज्य के कुल 16 लाख खाताधारक हैं।

झारखंड के कोडरमा में पुलिस लाइन के चालक जवान मंसूर आलम ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, दो थाना प्रभारियों पर लगाए गंभीर आरोप; निलंबन और कार्य में लापरवाही की बात आई सामने, परिजनों ने की निष्पक्ष जाँच और न्याय की माँग

झारखंड राज्य कोडरमा जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना सामने निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में चालक पद पर कार्य एक जवान ने जिसका नाम मंसूर आलम बताया जा रहा है उसने सल्फास खाकर अपनी हत्या कर ली जानकारी बताई जा रहा है कि मृतक मंसूर आलम के पिता का नाम लियाकत अंसारी है ।

जिसमें मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस लाइन के बैरक में रहने वाले मंदसौर ने अपने साथियों को फोन पर बताया कि उन्होंने जहर खा लिया लिया है इसके बाद तुरंत साथी जवान बारा क पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में मृतक मशहूर आलम को कोडरमा के नजदीक की सदर अस्पताल में ले गए वही प्रारंभिक स्थिति में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेंज में रेफर कर दिया इसी के दौरान मंसूर के इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

निलंबन से था तनाव

जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी ने बताया कि मंसूर आलम पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे पिछले तीन महीना से निलंबन की वजह से यह जय रहे थे 4 महीने में दो बार उनका निलंबन हो चुका था और आत्महत्या से पूर्व मानसून में एक वीडियो भी जारी किया है।

इसके दौरान उन्होंने जयनगर के अंतर्गत थाना प्रभारी बबलू सिंह और डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें निलंबित करने की बात भी कहीं उन्होंने वीडियो में के द्वारा बताया कि उनकी मौत की जिम्मेदार एक दोनों ही अधिकारी हैं।

काम के प्रति था लापरवाह

मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में लगे आरोप में कोडरमा मुख्यालय के अंतर्गत स्थित डीएसपी राजभान सिंह ने बताया कि मंसूर आलम अपने कार्य के दौरान लापरवाह रहते थे तो पहले भी जयनगर थाना में उनकी शिकायत आई थी वह शराब के नशे में ड्यूटी किया करते थे और जांच में उन्हें सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया और किसके दौरान डोमचांच थाना क्षेत्र के सिपाही चेक पोस्ट पर भी उन पर लापरवाही और अनुवांशिकता का आरोप कई बार लग चुके थे जिसके कारण फिर से उन्हें निलंबन होना पड़ा है डीएसपी ने क्या जानकारी देती है बताया कि इसके बावजूद पुलिस मामले की गंभीरता की जांच कर रही है।

परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

घटना के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक जवान के घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है और परिवार का कहना है कि जिन अधिकारियों पर मंसूर में आरोप लगाए हैं उन्हें सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कोई पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उन्हें सख्त कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड के सरकारी स्कूलों में ‘समग्र शिक्षा’ योजना की राशि पर बड़ा सवाल: 600/₹760 में दो सेट पोशाक, स्वेटर और जूते-मोजे खरीदने की चुनौती, एक दशक पुरानी अपरिवर्तित धनराशि से गुणवत्ता पर समझौता!

झारखंड राज्य में सरकारी विद्यालयों के कक्षा एक से आठ के बच्चों को हर साल दो सेट पोशाक और एक फुल स्वेटर और एक सेट जूता व मोजा खरीदने के लिए की राशि दी जाती है। लेकिन यह राशि इतनी कम है कि इसमें दो सेट तो क्या एक अच्छे क्वालिटी का एक सेट पोशाक भी नहीं खरीदा जा सकता है।

पोशाक की राशि

कक्षा एक से पांच के लिए बच्चों के लिए पोशाक व अन्य के लिए कुल 600 रुपए वितरित किया जाता है और कक्षा छह से आठ के लिए 760 रुपए की राशि जारी की जाती है। 1 से 5वीं कक्षा के बच्चों को उक्त राशि समग्र शिक्षा योजना के तहत ही दी जाती है। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पोशाक व फुल स्वेटर के लिए राशि समग्र शिक्षा योजना से और एक सेट जूता-मोजा के लिए राशि राज्य योजना के तहत ही जारी की जाती है। पिछले एक दशक से यह राशि बच्चों को पोशाक खरीदने के लिए दी जा रही है। मिली रिपोर्ट के अनुसार रविवार को इतनी ही राशि में दो सेट पोशाक, एक फूल स्वेटर और एक सेट जूता-मोजा रांची की कई दुकानों में जाकर खरीदने की कोशिश कई दुकानों पर की गई लेकिन यह किसी भी दुकान में इतनी राशि में दो सेट तो क्या, यहां एक अच्छी क्वालिटी का एक सेट पोशाक भी नहीं मिल सका।

एक सेट तो हो नहीं सकता, दो कहां से खरीदेंगे बच्चे

पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा के लिए सरकार की ओर से जो राशि प्रति वर्ष बच्चों को दी जाती है, उसमें एक अच्छी क्वालिटी का एक सेट तो हो नहीं सकता है यहां दो सेट कहां से खरीदेंगे बच्चे। बीते एक दशक से यही राशि मिल रही है, जो यह राशि काफी कम है। जिस तरह से पोशाक का रंग बदला जाता है, पोशाक की राशि में भी बदलाव होना चाहिए।

पलामू की महिलाओं ने ‘मईया समान’ योजना के पैसों से बना डाली 2 KM सड़क, बदल दी गांव की तस्वीर

मईया समान योजना के पैसे से महिलाओं ने दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कर डाली यह मामला पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड का लंगडी तार पिछोलिया टोला का है दरअसल बतिया है कि जैसे ही महिलाओं को शनिवार को पैसा जैसे ही मईया सम्मान योजना के पैसा खाते में आया तो सही महिलाओं निर्णय लिया किया पैसे से हम लोग सड़क का निर्माण करेंगे।

मामले का सारांश

दरअसल कई वर्षों से यहां सड़क नहीं बनने के कारण आवाज जाहि में परेशानियां होती थी और लोगों का बरसात के समय में आना जाना बहुत मुश्किल हो जाता था इसके बाद मैया समान योजना के राशि शनिवार को जैसे ही आया तो सही महिलाओं ने चंदे के रूप में इकट्ठा करके दो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण करा डाला।

निर्माण कार्य

पलामू जिले में 3.5 0 लाख महिलाओं के खाते में शनिवार को पैसा आए थे जिसमें दो-दो महीने का पैसे 5- 5 हजार महिलाओं के खाते में आए थे इसके बाद रोड की स्थिति का देखते हुए ग्रामीण प्रशांत राज और जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में एक कमेटी बनी जिसमें महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाते हुए सही महिलाओं ने ₹2000 देने का आहृवाहन किया जिसमें कुल 25 महिलाओं ने दो ₹2000 देने का निर्णय किया।

सामुदायिक सहयोग:

इसके बाद सभी ग्रामीण इकट्ठे हुए और श्रमदान के द्वारा रोड का निर्माण करने का निर्णय लिए ग्रामीणों ने दो किलोमीटर तक मिट्टी और मोरान के द्वारा रोड का निर्माण कराया गया महिलाओं को सहभागिता को देखते हुए सभी ग्रामीणों ने इकट्ठा करके और एक टूटा के साथ किसी ने ट्रैक्टर से साथ दिया तो किसी ने पैसे के साथ दिया और शनिवार से सड़क निर्माण का शुरू हुआ और सोमवार तक या सड़क बनाकर तैयार भी हो गया।

पलामू से चोरी हुई ₹27 लाख की हथिनी ‘जयमति’ बिहार के छपरा से बरामद, महावत ने बेचा था

झारखंड के पलामू जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अजीबोगरीब घटना निकलकर सामने आ रहे हैं जिसे बताया जा रहा है कि पलामू जिले से चोरी हुई हथिनी को बिहार के छपरा जिले के अमनौर में बरामद किया गया यह हाथ नहीं अम्ल के पहाड़पुर निवासी गोरखपुर को 27 लाख रुपए में बेच दिया गया था।

जिसके मुताबिक पत्नी की चोरी का शिकायत उसके असली मालिक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने पलामू जिले के में 12 सितंबर को केश दर्ज किराया गया था उसकी लोकेशन का पता लगाएगी इसके बाद में घर के चार दीवार में मिली थी।

हथिनी का सौदा महावत में मिलकर किया था

जिसमें यह मामले की शुरुआत का 11 अगस्त से शुरू हुई थी जबकि नरेंद्र कुमार शुक्ला ने जोर कट इलाके में अपने महावत और आदमी से पहले मिले थे लेकिन 13 अगस्त को दोबारा लौटने पर महावत और हाथ में सहित दोनों गायब थे काफी खोजबीनों के बाद कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पलामू थाने में केस दर्ज कराई इसके बाजू शुक्ला ने खुद हथनी की तलाश जारी कर दी इसके बाद उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार नेपाल सहित छपरा के कई जगहों पर खोजबीन की आखिरकार हाथी की जानकारी मिलने पर उन्हें पलामू पुलिस को सूचना दी।

हथिनी को लेने पलामू पुलिस की टीम पहुंची छपरा

इसके बाद मिली सूचना के अनुसार पलंग पुलिस की टीम छपरा पहुंचे पहुंची और स्थानीय थाना वन विभाग के सहयोग से आधुनिक हो फिलहाल बरामद कर लिया गया है जांच में मिली है मामले के दौरान महावत में मालिक से परिचितों के साथ मिलकर हाथी का गुपचुप तरीकों से सौदा किया था इसके बाद खाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि फिलहाल पत्नी जयमति को विधिवत जाप कर लिया गया है और गोरख सिंह सर उर्फ अभिमन्यु को जिम्मेदारी फिलहाल सब दी गई हर मामले के आगे अभी जांच चल चल रहा है।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस: ₹10.50 लाख से शुरू होने वाली इस नई मिड-साइज़ SUV की संपूर्ण जानकारी – कीमत, हाइब्रिड और CNG मॉडल विकल्प, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, और Level-2 ADAS जैसे उन्नत फीचर्स का विस्तृत विश्लेषण

मारुति सुजुकी कंपनी ने एक और नया कार को लॉन्च किया है जिसका नाम मारुति सुजुकी विक्टोरिस (maruti suzuki victoria) मारुति सुजुकी कंपनी की यह एक नए मिड साईज का suv कार है इसकी कीमत और मॉडल फीचर की बात की तो यह है।

कीमत (Price)

जिसमें मारुति सुजुकी विक्टोरिस कंपनी कार की शोरूम की कीमत लगभग 10.50 लाख रुपए से शुरू होती है और इसमें टॉप मॉडल की कीमत लगभग 19.99 लाख तक जाती है।

यह कार की कीमत वेरिएंट फ्यूल टाइप (petrol/CNG/hybrid)और ट्रांजिशन के अनुसार ही इसकी कीमत बदलती है।

मॉडल और वेरिएंट ( Models/Varients)

विक्टोरिस में कई वेरिएंट और इंजन के विकल्प में कार उपलब्ध हैं जिनमें मुख्य रूप से ये शामिल हैं l

फीचर्स (Features)

विक्टोरिस में कई एडवांस फीचर्स शामिल है जिसमें ये शामिल है ।

सेफ्टी ( Safety)

यह लेवल – 2 ( Advance Driver Assistant System) यामाहा मारुति की यह पहली SUV है जिसमें यह फीचर्स शामिल है और इसमें ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल है एम क्रूज कंट्रोल लेन कीप अशिष्ट ब्लाइंड सपाट और मोनिटरिंग जिसे फीचर्स शामिल किया गया है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ( Globle NCAP / Bharat NCAP)

6 एयरबैग

360 डिग्री कैमरा

इंजन और परफॉर्मेंस ( Engine & Performance)

इसमें 1.5 लीटर का स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और मैनुअली (MT) और 6- स्पीड अमोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह शामिल है।

यह 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन: बेहतरीन माइलेज (लगभग 28.65 किमी/लीटर) के लिए e-CVT ट्रांसमिशन के साथ शामिल है।

इसमें CNG विकल्प: इसमें अंडर-बॉडी CNG टैंक है, जिससे बूट स्पेस पर कम असर पड़ता है। CNG माइलेज लगभग 27.02 किमी/किग्रा है।

टॉप वेरिएंट में ऑल-ग्रिप (AWD) का विकल्प

इसके अलावा भी इस कार के अंदर कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है जिससे इस कार को नई मॉडल और डिज़ाइन के साथ बनाया गया है जो इसका फीचर्स और लुक देखने लायक है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

एक्सटीरियर (Exterior):

LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स।

17 या 18 इंच के अलॉय व्हील्स।

डुअल-टोन कलर विकल्प।

इंटीरियर और कम्फर्ट (Interior & Comfort):

10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (SmartPlay Pro+)।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें।

हेड-अप डिस्प्ले (HUD)।पैनोरमिक सनरूफ।

टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल के साथ)।वायरलेस फोन चार्जिंग।

किससे होगा मुकाबला

यह मारुति सुजुकी की ओर से लॉन्‍च की गई नई एसयूवी विक्‍टोरिस को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। जो इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Honda Elevate, Tata Harrier जैसी एसयूवी के साथ होगा।

पर्यावरण-पर्यटन का नया केंद्र: कोडरमा जिले का तिलैया डैम 34.87 करोड़ रुपये की केंद्र और राज्य की साझेदारी से होगा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन वैल्यू के रूप में किया जाएगा प्रस्तुत”

झारखंड राजकीय कोडरमा जिले में स्थित तिलैया डैम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल बनेगा इसे इको टूरिज्म के तहत विकसित किया जाएगा पर्यटन स्थल के विभागीय मंत्री सुदीबय कुमार सोनू ने इस योजना की मंजूरी दे दी है वहीं केंद्र सरकार ने भी 34.87 करोड रुपए देने की स्वीकृति कर दी है इस योजना का निर्माण झारखंड राज्य निर्माण भवन निगम करेगा इसके लिए राज्य सरकार जमीर उपलब्ध कराएगी अगर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होगी

अधिग्रहण किया जाएगा

तो राज्य सरकार अधिग्रहण करेगी यह राज्य का पहला डैम है जिसका निर्माण दामोदर घाटी निगम ने किया था यह इलाका प्राकृतिक सुंदरता जल स्रोतों और हरियाली से भरपूर होगा केंद्र सरकार राज्य सरकार के पूंजीगत निवेशों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना चल रही है इसके लिए राज्य सरकार को 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण देती है इसी पैसे से तिलैया डैम परियोजना पर काम होगा केंद्रीय पर्यटन विभाग लेबर शेष और एनर्जी चार्ज नहीं देगी इसके लिए लगभग 2 करोड़ का खर्च राज्य सरकार को ही उठाना होगा तिलैया डैम को ग्रीन वैल्यू के रूप में प्रस्तुत करने का सरकार का लक्ष्य है इको फ्रेंडली सुविधा के तहत इसमें सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है इससे 171 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा इसका प्रमतिव पर्यटन विभाग के पास होगा एम रख रखाव का जिम्मेदारी पर्यटन विभाग एवं कोडरमा जिला प्रावधान परिषद का होगा।

एशिया कप 2025 फ़ाइनल में भारत ने रचा इतिहास: पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर नौवीं बार बना चैम्पियन! नाबाद 69 रन बनाकर तिलक वर्मा बने जीत के हीरो, पाकिस्तान 147 रनों का लक्ष्य देने के बाद हुआ ऑलआउट

भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है जिसमें तिलक वर्मा और शिवम दुबे का बेहतरीन पारी के बदौलत भारत ने यह मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

जिसमें रविवार को हुई भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया जिसमें भारतीयता टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया जिसमें तिलक वर्मा का 69 रन का बड़ा योगदान रहा जो नाबाद लौटे ।

जिसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम हो रहा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते उतरी और पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई वही पाकिस्तान टीम की तरफ से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।