पलामू में लेवी वसूलने की कोशिश कर रहे 4 अपराधी गिरफ्तार: गैंगस्टर राहुल सिंह गैंग के गुर्गों से ऑस्ट्रिया की बनी पिस्तौल और ₹22,000 नगद बरामद 2025

पलामू : लेवी वसूलने की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार पलामू पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा अकराही आहर स्थित नेशनल हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है. इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए पलामू एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी की लेवी मांगने के उद्देश्य से तीन चार अपराधी हथियार के साथ फायरिंग करने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचित कर पलामू सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद विशेष टीम गठित कर जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो इन चारों को दो मोटरसाइकिल पर संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया. पुलिस ने जब चारों की तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल 50 राउंड जिंदा गोली और मोटरसाइकिल समेत 22 हजार नगद बरामद किए गए.एएसपी ने जानकारी दी कि चारों अपराधी गैंगस्टर राहुल सिंह के गैंग से जुड़े हुए हैं ।

इन चारों में तीन का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. जो पैसा लेकर मुख्यतः लेवी वसूलने का कार्य करते हैं. गिरफ्तार अपराधियों में शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर तेली पट्टी चौक का रहने वाला शहजाद आलम, कुम्हार टोली का रहने वाला साहिल कुमार, एचपी गैस गोदाम के पास अंबेडकर नगर के रहने वाले रोहित कुमार तथा शाहपुर कुरैशी मोहल्ला के फरहान कुरैशी शामिल हैं. छापेमारी दल में शहर अंचल पुलिस निरीक्षक सरेश राम, सदर थाना प्रभारी लाल जी चैनपुर थाना प्रभारीसाहिल कुमार, एचपी गैस गोदाम के पास अंबडकर नगर के रहने वाले रोहित कुमार तथा शाहपुर कुरैशी मोहल्ला के फरहान कुरैशी शामिल हैं. छापेमारी दल में शहर अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी लाल जी चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत अन्य पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।.

राहुल सिंह गैंग के लिए वसूलते थे लेवी, एक बरामद पिस्तौल ऑस्ट्रिया का बनाएएसपी राकेश सिंह ने बताया कि इनके पास से बरामद एक विदेशी पिस्टल ऑस्ट्रिया का बना हुआ है जिसकी अवैध रूप में 4 से 5 लाख रुपए तक कीमत होती है. यह हथियार पुलिस के पास भी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जानकारी जुटाई जाएगी कि यह अपराधी ऐसे हथियार कहां से लाते हैं।

बीते 4 जुलाई को ग्राम सिंगरा फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में गोली मारकर मजदूर को घायल करने में शहजाद आलम एवं साहिल कुमार के द्वारा इसे अंजाम दिया गया था।. एक मोटरसाईकिल से गैंगेस्टर राहुल सिंह के आदेश पर उनके गुर्गे द्वारा उपलब्ध कराये गये हथियार से शहजाद आलम द्वारा गोली मार घटना का अंजाम दिया गया था. तथा अन्य जगहों पर भी इनलोगों के द्वारा घटना का अंजाम देने का कोशिश कर रहे थे परंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. ।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://झारखंड में खुरमी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन

http://आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए “एनलक्स” नामक एक मेटा-मटेरियल विकसित किया

झारखंड के तीन शहरों में जल्द शुरू होगी मेट्रो परियोजना: केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मांगा सीएमपी 2025

झारखंड राज्य के तीन शहरों में जल्द शुरू होगी मेट्रो परियोजना जिसमें रांची धनबाद और जमशेदपुर शहर शामिल है मेट्रो परियोजना के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से पहले ही मांग की थी।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से द्वारा सीएमपी मांगे जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने नगर विकास और आवास विभाग को नया सीएमपी बनाने का निर्देश दे दिया है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते 10 जुलाई को हुए कुर्मी समाज के बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से राज्य में मेट्रो परियोजना के लिए मांग की थी इसके बाद सीएम के निर्देश पर नगर विकास के प्रधान सचिव सुनील कुमार केंद्र को प्रस्ताव भेजा इसके बाद केंद्र सरकार ने सीएमपी मांगा तो राज्य सरकार ने एक दशक पहले का सीएमपी केंद्र को भेजो इसके बाद केंद्र सरकार ने इसको अध्ययन करने के बाद बताया कि बताया कि यह तीनों शहरों के लिए मौजूदा परियोजनाओं और मोबिलिटी के लिए उपयुक्त नहीं है इसके बाद केंद्र सरकार ने नया सीएमपी तैयार करके मांगा है।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://झारखंड में खुरमी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में लगातार दूसरी बार हराया : अभिषेक शर्मा ने खेला 74 रन की पारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को दूसरे मैच में छह विकेट से हराया भारत का या पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वां मैच जीता।

मैच जीता है भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाएं जिसे पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक ओपनर फरहान ने 58 रन बनाएं वही अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए वहीं भारत की तरफ से शिवम दुबे ने दो विकेट और कुलदीप यादव हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।

भारतीय टीम ने 172 रनों का लक्ष्य का पीछा करने हेतु 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया इसमें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अधिक से शर्मा नहीं 74 रन बनाएं जिसमें उनकी पारी में कुल 6 चौके और पांच छक्के शामिल थे वही सुमन गिल ने 47 रन बनाएं इन दोनों के बीच 59 बॉल में 105 रन की ओपनर साझेदारी हुए जिसकी वजह से भारत में आसानी से रन चेंज कर लिया

भारत का ओपनर पार्टनरशिप

105 रन । 59 बॉल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तानः सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान,सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।

भारत में जीएसटी (GST) दरों में बदलाव, जानें नए नियम और उनका प्रभाव. 2025

PoGST के हुए कौंसिल में मीटिंग के दौरान GST को अब 2 सैलाबों में निर्धारित किया है जो आज 22 सितंबर से लागू हो जाएगा अब 5% और 18% होगे जो अब आज हुए मीटिंग में आम जरूरत की चीजों से लेकर खाने पीने की वस्तूए और कार, इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी वस्तुएं सभी सस्ते होगे जो आज हुए मीटिंग के दौरान निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी है।

निर्मला सीतारमण ने हुए कौंसिल मीटिंग में बताया कि खाने पीने की वस्तुओं पर कोई भी GST नहीं लगेगा और वही हेल्थ इंश्योरेंस पर भी कोई भी GST नहीं लगेगा और जैसे गंभीर और दुर्लभ जैसे बीमारियों पर भी कोई GST नहीं लगेगा और भी जैसे 33 दवाई है जिनपर कोई भी GST नहीं लगेगा इसके अलावा निर्मला सीतारमण में बताया है कि लग्जरी जैसे वस्तुएं गुटका और तम्बाकू जैसे वस्तुओं पर 28% की जगह 40% GST लगाया जाएगा इसका मकसद है कि हानिकर तम्बाकू जैसे वस्तुओं के उत्पादन को कम करना है लेकिन तम्बाकू के लिए यह GST नहीं लागू होगा

इससे लोगों पर क्या असर होगा

GST में बदलाव से आम लोगों को जीवन को और भी सरल और सहज बनाने के लिए और उनको आर्थिक सपोर्ट और व्यवसायों के सपोर्ट करना है

यह कब से लागू होगा

बताया जा रहा है कि जो यह GST की नए स्लैब बताया गया है यह दशहरा के पहले दिन से लागू हो जाएगा यानी कि यह 22 सितंबर से लागू हो जाएगा यानी कि यह दशहरा से पहले ही यह लागू हो जाएगा।

खाने पीने की वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी वस्तुएं सस्ते होगे ।

रोजमर्रा के सामान

साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।घी, मक्खन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।नूडल्स और नमकीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।बर्तन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।बच्चों की बोतलें, नैपकिन और डायपर: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।सिलाई मशीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।

कृषि

ट्रैक्टर टायर: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।ट्रैक्टर: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।सिंचाई की मशीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।कृषि मशीनरी: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।

हेल्थ (स्वास्थ्य)

हेल्थ इंश्योरेंस: पुरानी GST दर 18% थी, अब 0% हो गई है।थर्मामीटर: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।ऑक्सीजन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।डायग्नोस्टिक किट: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।

ऑटो-मोबाइल

छोटी कारें: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।मोटरसाइकिलें: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।

शिक्षा

मैप, चार्ट, ग्लोब: पुरानी GST दर 12% थी, अब 0% हो गई है।पेंसिल, क्रेयॉन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 0% हो गई है।एक्सरसाइज बुक: पुरानी GST दर 5% थी, अब 0% हो गई है

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

एयर कंडीशनर: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।टीवी (32 इंच से बड़ी): पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।वॉशिंग मशीन: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने GST को लेकर 15 अगस्त को ही बताया था लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे दशहरा और दीपावली से पहले ही इसे जारी करने की ऐलान कर दिए यह देश के सभी गरीब और किसान लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा और इसके द्वारा लोगों को फायदा होगा ।

इसे भी पढ़ें

http://झारखंड में कुर्मी समाज का ‘रेल रोको’ आंदोलन: एसटी दर्जे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 2025

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

अदालत की अवमानना से खतरे में सारंडा वन: झारखंड के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट की अंतिम चेतावनी, ‘वन्यजीव अभयारण्य घोषित नहीं हुआ तो सीधे जेल’ 2025

झारखंड का सारंडा वन, जिसे दुनिया के सबसे पुराने और घने साल के पेड़ों का घर माना जाता है, आजकल एक बड़े संकट का सामना कर रहा है। यह संकट न केवल पर्यावरण से जुड़ा है, बल्कि सीधे-सीधे न्यायपालिका के आदेशों की अनदेखी करने से भी जुड़ा है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड सरकार को कड़ी फटकार लगाई है और चेतावनी दी है कि अगर 8 अक्टूबर तक सारंडा को सेंचुरी घोषित करने की अधिसूचना जारी नहीं होती है, तो राज्य के मुख्य सचिव को सीधे जेल जाना पड़ेगा।

न्यायालय का कड़ा रुख

यह मामला तब शुरू हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से 576 वर्ग किलोमीटर के सारंडा वन क्षेत्र और अतिरिक्त 136 किलोमीटर के क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य और संरक्षण रिजर्व के रूप में अधिसूचित करने को कहा था। सरकार ने इस पर सहमति जताई थी और आश्वासन दिया था कि वह दो महीने के भीतर ऐसा कर देगी। लेकिन, झारखंड सरकार ने इस आदेश का पालन नहीं किया, जिससे सुप्रीम कोर्ट ने इसे अदालत की घोर अवमानना माना है।

मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड सरकार न केवल टालमटोल कर रही है, बल्कि अदालत के साथ छल भी कर रही है। पीठ ने साफ तौर पर कहा कि अगर 8 अक्टूबर तक अधिसूचना जारी नहीं हुई तो मुख्य सचिव जेल जाएंगे।

क्या है सारंडा वन का महत्व?

सारंडा वन सिर्फ एक जंगल नहीं है, यह जैव विविधता का एक अनमोल खजाना है। इसे दुनिया का एकमात्र प्राचीन साल वृक्षों का वन माना जाता है। यह क्षेत्र कई वन्यजीवों, जैसे हाथियों, तेंदुओं और विभिन्न प्रकार के पक्षियों का घर है। यह जंगल पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित है और इसे “सात सौ पहाड़ियों की भूमि” के रूप में भी जाना जाता है। इस क्षेत्र में लोहे के अयस्क का भी बड़ा भंडार है, जिसके कारण यह खनन कंपनियों के निशाने पर है।

सरकार की मंशा पर सवाल

कोर्ट ने यह भी पाया कि सरकार ने अपने वादे से मुकरते हुए, अभयारण्य घोषित करने की प्रक्रिया को और लंबा खींचने के लिए एक नई समिति का गठन किया। यह कदम दिखाता है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि शायद औद्योगिक और खनन हित हैं।

सुप्रीम कोर्ट का यह सख्त आदेश यह संदेश देता है कि न्यायालय के फैसलों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह मामला सिर्फ एक वन क्षेत्र को बचाने का नहीं है, बल्कि यह न्यायपालिका के अधिकार और सरकारी जवाबदेही का भी सवाल है। अब सभी की निगाहें 8 अक्टूबर की तारीख पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि सारंडा का भविष्य क्या होगा।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए “एनलक्स” नामक एक मेटा-मटेरियल विकसित किया

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा

जमशेदपुर में Tata Motors के प्लांट में अब लगेगी J. R. D. Tata और Ratan Tata की प्रतिमाएं, कर्मचारियों की पहल पर कंपनी ने लिया ऐतिहासिक फैसला 2025

जमशेदपुर में स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में जल्द ही दो महान शख्सियतों, जेआरडी टाटा और रतन टाटा, की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, जिसे कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर लिया है।

यह पहल इसलिए की गई है ताकि आने वाली पीढ़ियां इन महान नेताओं के जीवन और उनके योगदान से प्रेरणा ले सकें।

जेआरडी टाटा और रतन टाटा: भारत की पहचान

जेआरडी टाटा ने भारतीय उद्योग जगत को एक नई दिशा दी। वहीं, रतन टाटा ने वैश्विक स्तर पर टाटा समूह को एक नई पहचान दिलाई। इन दोनों ने न केवल टाटा समूह को बुलंदियों तक पहुंचाया, बल्कि भारत के औद्योगिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दोनों हमेशा से कर्मचारियों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इन प्रतिमाओं का निर्माण केवल सम्मान का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उस समर्पण और त्याग की याद दिलाएगा, जिसकी बदौलत टाटा मोटर्स आज इस मुकाम पर पहुँचा है।

मुख्य बातें:

प्रतिमाएं: जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट में जेआरडी टाटा और रतन टाटा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

निर्णय: यह फैसला कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर लिया है।

योगदान: जेआरडी टाटा ने भारतीय उद्योग को नई दिशा दी, जबकि रतन टाटा ने टाटा समूह को वैश्विक पहचान दिलाई।

यादगार: यह प्रतिमाएं टाटा मोटर्स के लिए उनके समर्पण और त्याग को हमेशा याद दिलाती रहेंगी।

उद्देश्य: आने वाली पीढ़ियों को इन महान शख्सियतों से प्रेरणा मिले, जिन्होंने देश और टाटा समूह के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://झारखंड में खुरमी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन

http://सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा

24 साल बाद फिर गूंजेगी राखा माइंस की सुरंगें: तांबा नगरी का खोया गौरव फिर से होगा बहाल, झारखंड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के बीच ऐतिहासिक समझौता 2025

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित राखा कॉपर माइंस के फिर से शुरू होने की खबर पर केंद्रित है। वीडियो में बताया गया है कि 2001 से बंद पड़ी यह खदान, 24 साल बाद फिर से चालू होने जा रही है।

मुख्य बिंदु:

ऐतिहासिक समझौता: झारखंड सरकार और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के बीच एक समझौते पर मुहर लग चुकी है, जिसके बाद राखा माइंस में फिर से खनन कार्य शुरू होगा।

आर्थिक लाभ और रोजगार: इस परियोजना से न केवल 30 लाख टन कॉपर अयस्क (कॉपर ओर) का उत्पादन होगा, बल्कि सीधे तौर पर 10,000 लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेगा।

विकास का मील का पत्थर: उपायुक्त करण सत्यार्थी ने इस पहल को झारखंड के विकास में एक “मील का पत्थर” बताया है।

पर्यावरण और समुदाय का ध्यान: अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण और स्थानीय समुदाय के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम: वीडियो के अनुसार, यह कदम भारत को तांबे के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का एक बड़ा अवसर है।

तांबा नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस क्षेत्र का खोया हुआ गौरव इस परियोजना से वापस लौट आएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://झारखंड में खुरमी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन

http://सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा

झारखंड में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम: अब ग्लोबल 500 कंपनियों सहित सभी उद्योगों को मिलेगी सीधी जमीन; जानें क्या है लैंड अलॉटमेंट पॉलिसी? 2025

झारखंड सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए एक नई लैंड अलॉटमेंट पॉलिसी बना रही है। इस नीति का उद्देश्य उद्योगों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को आसान बनाना है, जो अब तक राज्य में निवेश के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा रही है।

अभी तक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (JIADA) के नियमों के तहत उद्योगों को जमीन मिलती थी। लेकिन, नई नीति लागू होने के बाद, ग्लोबल 500 सूची में शामिल बड़ी कंपनियों सहित अन्य सभी उद्योगों को सीधे तौर पर सरकार से जमीन मिल पाएगी।

मुख्य बातें:

जमीन आवंटन के दो तरीके: नई नीति में जमीन देने के दो विकल्प होंगे – ऑक्शन (नीलामी) और सीधे आवंटन (डायरेक्ट अलॉटमेंट)।

निवेशकों को प्रोत्साहन: सरकार का मानना है कि इस नीति से निवेशकों को आसानी से जमीन मिल सकेगी, जिससे वे झारखंड में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे राज्य में उद्योग-धंधे बढ़ेंगे और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

एमओयू का क्रियान्वयन: झारखंड में कई कंपनियों के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुए हैं, लेकिन जमीन न मिलने के कारण वे धरातल पर नहीं उतर पाए। यह नीति उन एमओयू को हकीकत में बदलने में मदद करेगी।

राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बताया कि यह पॉलिसी तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इस नीति के लागू होते ही छोटे-बड़े सभी उद्योगों को जमीन और अन्य सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी, जिससे राज्य का औद्योगिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए “एनलक्स” नामक एक मेटा-मटेरियल विकसित किया

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा

http://झारखंड में खुरमी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन

झारखंड सरकार का तोहफा: पेंशनधारकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी तीन महीने की किस्त

झारखंड सरकार ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। दुर्गा पूजा से पहले ही इन सभी 11.75 लाख से अधिक लाभार्थियों को तीन महीने की बकाया राशि एक साथ जारी की जाएगी। इससे त्यौहारों के दौरान सभी को आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

मुख्य बातें:

किस्त जारी: दुर्गा पूजा से पहले सितंबर महीने में तीन महीने की किस्त जारी की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह ₹1000 की दर से कुल ₹3000 दिए जाएंगे।

योजना के लाभार्थी:

वृद्धा पेंशन: 8,99,076 लोग

विधवा पेंशन: 2,51,173 लोग

दिव्यांग पेंशन: 25,397 लोग

मैया सम्मान योजना: मैया सम्मान योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं को भी सितंबर में ₹2500 की मासिक किस्त जारी की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों को 96 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

अक्टूबर की किस्त: सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अक्टूबर महीने की किस्त दीपावली और छठ पूजा से पहले ही जारी कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

http://झारखंड में कुर्मी समाज का ‘रेल रोको’ आंदोलन: एसटी दर्जे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 2025

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए “एनलक्स” नामक एक मेटा-मटेरियल विकसित किया

झारखंड में कुर्मी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन 2025

झारखंड राज्य में कुर्मी जाति को एसटी में शामिल जाने की मांग को लेकर कुर्मी समाज के लोगों के द्वारा 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन चलाया गया।

एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर कुर्सी जाति के लोग शनिवार के सुबह से ही प्रदर्शन कारी प्रदर्शन करना शुरू कर दिए प्रदर्शनकारियों ने टैबलेट ट्रैक पर बैठकर ट्रेनों के परिचालन को रोका जिसको लेकर के प्रदर्शनकारी गिरिडीह चक्रधरपुर जामताड़ा और बोकारो के रेलवे के ट्रैक पर बैठ गए और ट्रेन के परिचालन को बंद कर दिया जिसे देखते हुए रांची के चार स्टेशनों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है कुर्मी जाति के लोग कुर्मी जाति के लोग झारखंड बंगाल और उड़ीसा जैसे कई स्टेशनों पर ट्रेन के परिचालन को रोकने के योजना बनाई हैं वही कुर्मी जाति के लोग रांची के टाटा सिल्वर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गया जिसे देखते हुए सीआरपीएफ के 500 अधिक जवानों को लगाया गया।

एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर के आजसू सहित कई पार्टियों के लोग शामिल थे जिसमें कुर्मी जाति के नेता ओमप्रकाश महतो ने बताया कि हमारा लड़ाई केंद्र सरकार से है हम सड़क को प्रभावित नहीं करेंगे इसके लिए हम रेल मार्ग को प्रभावित करेंगे।

इसे भी पढ़ें

http://झारखंड में कुर्मी समाज का ‘रेल रोको’ आंदोलन: एसटी दर्जे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 2025

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा