भवनाथपुर में ‘नौकरी स्कैम’ का पर्दाफाश: ₹2 लाख ठगकर फर्जी जॉइनिंग लेटर थमाया! राजकीय स्कूल के नाम पर हुआ बड़ा धोखा; पीड़ित की मेहनत की कमाई लूट ली गई

गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनिक खेद मामला निकलकर आ रही है जिसमें नौकरी देने के नाम पर पैसे का ठग किया गया मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गिटार के तालीगांव निवासी रामराज गुप्ता से नौकरी देने के नाम पर प्रेमचंद गुप्ता ने कल 2 लाख रुपए का ठगी की जिसमें से 110000 रुपए नगद और 90000 रुपए ऑनलाइन माध्यम से लिया किया इसके बाद उनको रांची बुलाकर के एक फर्जी साक्षात्कार पर सिग्नेचर कराया गया और उनको बोला गया कि दो दिन बाद रिजल्ट बता दिया जाएगा इसके बाद दो दिन बाद प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि उनका चैन हो चुका है।

नौकरी देने के नाम पर

इसके बाद उनसे बोला गया कि जॉइनिंग लेटर लेने के लिए आपको ₹200000 लेकर के आने होंगे पैसे देने के बाद उनको एक फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया गया और बोला गया कि उनको राजकीय मध्य विद्यालय ग्राम ताली में योगदान देना है इसके बाद उन्होंने लेटर लेकर के स्कूल में पहुंचे तो प्रधानाध्यापक को दिए प्रधानाध्यापक ने बोले की उनका विभाग के द्वारा कोई भी सूचना नहीं आया है।

पीड़ित की की कमाई लूट ली गई

रामराज गुप्ता ने पुलिस के सामने गुहार लगाई और उनके लिए चेहरे पर दर्द बताने के लिए काफी है कि कितने मायने रखती है उन्होंने मेहनत की कमाई उम्मीद में गवा दी कि उन्हें एक स्थाई रोजगार मिलेगा।

पुलिस से अपील जनता के लिए चेतावन

भवनाथपुर थाने की पुलिस इस मामले की जांच में डटी हुई है कि क्या मामला सिर्फ भवनाथपुर में ही और भी जगह हो सकता है पुलिस तुरंत ऑनलाइन लेनदेन सबूत के आधार पर साइबर सेल की मदद से इन जलसाओं को पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में लागू हुई है

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment