बोकारो में एक छात्र के ऊपर एसिड डालकर मार डाला

झारखण्ड के बोकारो जिले के अंतर्गत नावाडीह के अंतर्गत बरवाडीह क्षेत्र में एक सनसनी घटना का वारदात सामने आए है बताया जा रहा है कि एक बच्चे पर एसिड डालकर मारने की घटना सामने आ रहे हैं जिसका उम्र लगभग 17 साल बताया जा रहा है।

पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान ली

बताया जा रहा है कि बोकारो के बाराडीह में क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़के के एसिड डालकर किसी ने मार डाला मृतक का सूरज बताया जा रहा है जिसका लाश पास के जंगल में एक झाड़ी में मिली ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव वालो ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम तुरन्त मौके पर वहां पहुंच कर जायजा लिया और और लाश को पोस्टमार्टम के भेज दिया पुलिस की टीम आगे की करवाई जारी कर दी है जिसमें पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment