मारुति सुजुकी विक्टोरिस: ₹10.50 लाख से शुरू होने वाली इस नई मिड-साइज़ SUV की संपूर्ण जानकारी – कीमत, हाइब्रिड और CNG मॉडल विकल्प, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, और Level-2 ADAS जैसे उन्नत फीचर्स का विस्तृत विश्लेषण

मारुति सुजुकी कंपनी ने एक और नया कार को लॉन्च किया है जिसका नाम मारुति सुजुकी विक्टोरिस (maruti suzuki victoria) मारुति सुजुकी कंपनी की यह एक नए मिड साईज का suv कार है इसकी कीमत और मॉडल फीचर की बात की तो यह है।

कीमत (Price)

जिसमें मारुति सुजुकी विक्टोरिस कंपनी कार की शोरूम की कीमत लगभग 10.50 लाख रुपए से शुरू होती है और इसमें टॉप मॉडल की कीमत लगभग 19.99 लाख तक जाती है।

यह कार की कीमत वेरिएंट फ्यूल टाइप (petrol/CNG/hybrid)और ट्रांजिशन के अनुसार ही इसकी कीमत बदलती है।

मॉडल और वेरिएंट ( Models/Varients)

विक्टोरिस में कई वेरिएंट और इंजन के विकल्प में कार उपलब्ध हैं जिनमें मुख्य रूप से ये शामिल हैं l

फीचर्स (Features)

विक्टोरिस में कई एडवांस फीचर्स शामिल है जिसमें ये शामिल है ।

सेफ्टी ( Safety)

यह लेवल – 2 ( Advance Driver Assistant System) यामाहा मारुति की यह पहली SUV है जिसमें यह फीचर्स शामिल है और इसमें ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल है एम क्रूज कंट्रोल लेन कीप अशिष्ट ब्लाइंड सपाट और मोनिटरिंग जिसे फीचर्स शामिल किया गया है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ( Globle NCAP / Bharat NCAP)

6 एयरबैग

360 डिग्री कैमरा

इंजन और परफॉर्मेंस ( Engine & Performance)

इसमें 1.5 लीटर का स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और मैनुअली (MT) और 6- स्पीड अमोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह शामिल है।

यह 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन: बेहतरीन माइलेज (लगभग 28.65 किमी/लीटर) के लिए e-CVT ट्रांसमिशन के साथ शामिल है।

इसमें CNG विकल्प: इसमें अंडर-बॉडी CNG टैंक है, जिससे बूट स्पेस पर कम असर पड़ता है। CNG माइलेज लगभग 27.02 किमी/किग्रा है।

टॉप वेरिएंट में ऑल-ग्रिप (AWD) का विकल्प

इसके अलावा भी इस कार के अंदर कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है जिससे इस कार को नई मॉडल और डिज़ाइन के साथ बनाया गया है जो इसका फीचर्स और लुक देखने लायक है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

एक्सटीरियर (Exterior):

LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स।

17 या 18 इंच के अलॉय व्हील्स।

डुअल-टोन कलर विकल्प।

इंटीरियर और कम्फर्ट (Interior & Comfort):

10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (SmartPlay Pro+)।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें।

हेड-अप डिस्प्ले (HUD)।पैनोरमिक सनरूफ।

टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल के साथ)।वायरलेस फोन चार्जिंग।

किससे होगा मुकाबला

यह मारुति सुजुकी की ओर से लॉन्‍च की गई नई एसयूवी विक्‍टोरिस को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। जो इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Honda Elevate, Tata Harrier जैसी एसयूवी के साथ होगा।

जीएसटी की नई दरें और नवरात्रि की शुरुआत: मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने मिलकर पहले ही दिन बेचीं 51,000 से ज़्यादा गाड़ियां; 30 साल के सारे रिकॉर्ड टूटे 2025

जीएसटी की नई तरह आने के बाद नवरात्रि के पहले ही दिन इंडिया के टॉप 3 ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति हुंडई और टाटा ने रिकॉर्ड तोड़ पहले ही दिन 51000 से अधिक गाड़ियां सेल किया जिसमें बताया जा रहा है कि जीएसटी की नई 22 सितंबर से लागू होने की वजह से कर की कीमत 4 साल पहले की कीमत में पहुंचेगई है इसके अलावा कंपनियों 10% से अधिक छूट भी दे रही है फेस्टिवल होने के कारण।

तीनों कंपनियों ने रिकॉर्ड तोड़ा

नवरात्रि के पहले ही दिन कारों को बिक्री ने कई साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिसमें मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जो 30000 गाड़ी 1 दिन में बेचकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा जिसमें हुंडई कंपनी ने 11000 गाड़ियां बेची और टाटा ने 10000 गाड़ियां बेचकर अपना 5 साल पुराना रिकॉर्ड को भी तोड़ा जिसमें शोरूम में मार्केट प्राइस के अलावा 10% और भी छूट मिल रहा है जिसको देखते हुए शोरूम मैं गाड़ियों की खरीदारी के लिए भीड़ होने लगा है।