ED के टीम ने मारा : एक कबाड़ी के घर में छापा

झारखंड के साहिबगंज के अंतर्गत एक कबाड़ी के घर में ED के टीम ने छापा मारा मंगलवार के सुबह से ही ED की जांच में लगी हुई है ED के टीम ने करीबन 8 घंटे के करीबन तक जांच और कढ़ी मस्कत किया सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए उन्होंने ED के टीम ने सुरक्षा के लिए CiSF की टीम को अपने साथ लेकर आए थी ।

क्या था मामला

सूत्रों के मुताबिक पता चला कि संतोष कुमार गुप्ता इन लोग दो भाई हैं दोनों ही भाई कबाड़ी का काम किया करते हैं तो ही भाई अपने ही कबाड़ी खरीदा करते थे और बेचा करते थे उनके घर के बाहर भी कई बोरिया मिला जिसमें बहुत सारे कबाड़ा था ED के टीम एक एकबैग संतोष के घर एक कार से आए और घर के अंदर इंटर कर गए और जांच करते लगी इस बात के पता चलते ही वहां पर बहुत सारे ग्रामीण एकत्रित होने लगे और वह देखते ही देखते घर के बाहर बहुत सारा भीड़ लग गया

जांच में क्या मिला

जांच के दौरान पता चला कि ED की टीम झारखंड में हुए 750 करोड़ की GST घोटाले के जांच के लिए आए थी लेकिन संतोष के घर में जांच के बाद ED के टीम को कोई जांच में कोई भी वैसी कोई भी चीज हाथ नहीं लगी

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment