हजारीबाग में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में ताला तोड़कर अंदर घुसे

झारखंड में हजारीबाग में स्थित एक दुकान में सोमवार के रात को कुछ चोरों ने दुकान के अंदर घुश करके पैसा सहित दुकान से जेवरात को भी ले गए बताया जा रहा है कि यह घटना बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ज्योति ज्वेलर्स शॉप की है जिसमें बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से 20लाख के करीबन का सामान और पैसा लेकर करके चल्ले गए ।

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि हजारीबाग में स्थित ज्योति ज्वेलर्स शॉप में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें बताया गया है चोरों ने शटर और ग्रील लगे तले तो भी तोड़ दिया है पुलिस की टीम जांच कर रही है ।

सिक्यॉरिटी लाकर को भी तोड़ दिया

बताया जा रहा है कि दुकान के मालिक संजय सोनी प्रतिदिन 8 बजे के करीब दुकान बंद कर दिया करते थे और वह अपने घर चले जाते थे जिसके बाद सुबक दुकान मालिक ने उनको दुकान के ताला टूटे होने की सूचना दी जिसके बाद आकर के देखा तो लाकर से पैसा और ज्वेलर्स सारा सामान गायब हो गया था हाईसिक्योरिटी लोकर को भी तोड़ दिए जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया है चोरों ने मास्क लगा रखा था और उन्होंने सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश किए लेकिन सारा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है ।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल

बताया जा रहा की वह लगातार चोरी की यह मामला सामने आ रही है जिसमें बताया गया कि यह तीसरी चोरी की घटना है चोरों ने ज्वेलर्स शॉप की ही निशाना बना रहे हैं पुलिस के टीम जांच शुरू कर दी है ।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment