
झारखंड के हजारीबाग के अंतर्गत स्थित महापुरुषों का प्रतिमा का अपमान थमने का नाम नहीं ले रहा है बताया जा रहा है कि हजारीबाग में चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों का प्रतिमा का क्षतिग्रस्त का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बताया जा रहा है कि दो दिन पहले की PWD कार्यालय के सामने बना सिन्धु कान्हु का प्रतिमा को क्षतिग्रस कर दिया गया लेकिन अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कुछ बदमाशों ने सदर प्रखंड के अंतर्गत स्थित सामने नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा को क्षतिग्रस करने की कोशिश किए जिससे आदिवासी समाज सवाल उठा रहे हैं और आंदोलन करने और सड़क जाम करने की चेतावनी दिए हैं।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि हजारीबाग में स्थित शहीद महापुरुषों की प्रतिमा को क्षतिग्रस करने की कोशिश कुछ बदमाशों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें सिन्धु कान्हु के प्रतिमा को कुछ बदमाशों ने क्षतिग्रस करने की कोशिश किए लेकिन अधिक मजबुत होने के कारण वे केवल उनका धनुष को क्षतिग्रस्त करके चले गए जिसके बाद बाद सूचना मिलने पर वहां पुलिश की टीम पहुंची तब तक देर हो चुका था बदमाशों ने उसे क्षतिग्रस्त करके वहां से चले गए ।
पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान लिया
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम वहां पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है जिसमें वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि वहां के सारे कैमरे खराब थे जिसको देखते हुए पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर कोई विरोध प्रदर्शनी अवधारणा ना हो इसके लिए वहां पर पुलिस के बल को भारी मात्रा में तैनात कर दिया गया।
दोषियों को होगी कार्रवाई
इससे साफ पता चलता है कि यहां पर महापुरुषों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है महापुरुषों के नाम पर कई जगह चौक चौराहे उनके नाम पर रखे जाते हैं झारखंड में कई ऐसी जगह है जहां उनके महापुरुषों के नाम पर करोड़ और चौराहा का नाम रखा गया है और कई ऐसे जगह है जहां महापुरुषों के बने प्रतिमा के ऊपर कोई शेर वगैरह नहीं बना है ऐसे ही धूल प्रोग्राम जम रहा है कोई साफ सुथरा नहीं हो रहा है और उनका कोई भी देखभाल नहीं किया जा रहा इसे साफ पता चलता है कि महापुरुषों के प्रति कोई भी देखभाल नहीं करने वाला है इससे सब पता चलता है कि यह लापरवाही है झारखंड के धरती पर बने कई महापुरुषों के प्रतिमान के लेकर आप विपक्षी पार्टी में एक मुद्दा बन चुका है।
महा पुरुषों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की चुनौती
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पता चलते ही हेल्पिंग इंडियाहजारीबाग ट्रस्ट के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने नीलांबर पीतांबर के बने प्रतिमा के पास पहुंचे अरुण और उन्होंने मौके का जायजा लिया घटना के पहुंचने के बाद वहां के थाना प्रभारी से बात किया तो पता चला कि आप पर लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरा में से लगभग दर्जन भर कैमरे खराब है जिसके वजह से लगातार अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।