आकाशीय बिजली गिरने से झारखंड के रंका में दुर्गा पंडाल में हादसा; 7 लोग घायल, 4 गंभीर

झारखंड के गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के ख़रहिहा पंचायत के शेरासाम गांव के अंतर्गत बीती रात दुर्गा पंडाल आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया यह घटना रात्रि के लगभग 12:00 बजे की है इसमें तेज आंधी और बारिश के कारण ब्रजपात हो गया इसके दौरान मौजूद लगभग 7 लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गए ।

इसे देखते ही पूरे दुर्गा पंडाल में भगदड़ मच गया और लोग अपनी जान बचा के इधर उधर भागे जिससे भगदड़ में भी कई लोग घायल हो गए हैं। जिसके दौरान तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रंक में सभी को लाया गया वही सही मरीजों का भारती लेते हुए इलाज शुरू कर दिया गया।

बेहतर इलाज के लिए

वही विशेष रूप से गंभीर घायल 4 लोगों को गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया वही सभी लोगों का इलाज चल रहा है और बाकी बचे लोगों को जिसकी हलकी फुल्की चोट आए थी उनको गांव के डॉक्टर के द्वारा ही इलाज कराया गया।

ब्रजपात से प्रभावित लोग

जिसमें ब्रजपात से घायल लोगों का नाम दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर, बेचन सिंह के नाम शामिल है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment