जन स्वास्थ्य के लिए बड़ा फैसला: झारखंड में ‘कोल्ड्रिफ’, ‘रेस्पिफ्रेश’ और ‘रिलीफ’ कफ सिरप प्रतिबंधित 2025

झारखंड सरकार ने झारखंड के अंदर तीन कफ सिरप कोल्ड्रिफ , रेस्पिफ्रेश और रिलीफ (relife) जैसे सीरप को झारखंड के अंदर बिक्री पर रोक लगा दिया गया है यह प्रबंध मध्य प्रदेश और राजस्थान बच्चों की मौत के बाद यह कदम उठाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश

इसके बाद झारखंड के मुख्य सचिव अजय कुमार पीटीआई के द्वारा बताया गया केंद्र सरकार के वीडियो और मंजूरी के बाद झारखंड के अंदर तीन कफ सिरप को खरीद और बिक्री पर रोक लगा दिया गया है जिसे सरकार का यह कदम झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश पर जारी किया गया इसके बाद उन्होंने राज के अंदर इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दी है इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि यह कदम जनकल्याण अर्जुन स्वास्थ्य के लिए कोई भी समझौता नहीं होगा इसके खिलाफ अगर कोई जिम्मेदार गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

दवाइयां लिखते समय बरते सावधानियां

जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के आदेश पर झारखंड के सभी जिलों में क्या निर्देश जारी किया गया है कि एक तीनों सिरप के लोगों को एकत्रित किया जाएगा और उसे लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा अगर कोई भी सिरप हानिकारक पाया जाता है तो उसे तुरंत नष्ट कर दिया जाएगा और सभी के साथ अपील किया है कि सावधानियां बरते।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment