झारखंड के तीन शहरों में जल्द शुरू होगी मेट्रो परियोजना: केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मांगा सीएमपी 2025

झारखंड राज्य के तीन शहरों में जल्द शुरू होगी मेट्रो परियोजना जिसमें रांची धनबाद और जमशेदपुर शहर शामिल है मेट्रो परियोजना के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से पहले ही मांग की थी।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से द्वारा सीएमपी मांगे जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने नगर विकास और आवास विभाग को नया सीएमपी बनाने का निर्देश दे दिया है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते 10 जुलाई को हुए कुर्मी समाज के बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से राज्य में मेट्रो परियोजना के लिए मांग की थी इसके बाद सीएम के निर्देश पर नगर विकास के प्रधान सचिव सुनील कुमार केंद्र को प्रस्ताव भेजा इसके बाद केंद्र सरकार ने सीएमपी मांगा तो राज्य सरकार ने एक दशक पहले का सीएमपी केंद्र को भेजो इसके बाद केंद्र सरकार ने इसको अध्ययन करने के बाद बताया कि बताया कि यह तीनों शहरों के लिए मौजूदा परियोजनाओं और मोबिलिटी के लिए उपयुक्त नहीं है इसके बाद केंद्र सरकार ने नया सीएमपी तैयार करके मांगा है।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://झारखंड में खुरमी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment