गढ़वा जिला के रमना प्रखंड के भागोडीह पंचायत के चुन्दी गाँव में दशहरा के अवसर पर चार दिनों से बिजली गुल, ट्रांसफार्मर जलने से पूरा गाँव अंधेरे में डूबा; ग्रामीणों में रोष, बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल और तत्काल समाधान की मांग 2025

गढ़वा जिला के रमण प्रखंड के भागोडीह पंचायत के अंतर्गत चुन्दी गांव में इन दोनों ग्रामीण गाड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं गांव में ट्रांसफर पर लगभग चार दिन पूर्व जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है जिसमें दशहरा जैसे बड़े पर्व पर बिजली न रहने से ग्रामीण ऑन का उत्साह काम हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफर पर खराब हो जाने की जानकारी बिजली विभाग को समय रहते ही दे दी गई थी इसके बावजूद भी अब तक बिजली विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई जिसके मुताबिक ग्रामीण का कहना है कि बिजली विभाग का यह रवैया उनकी समस्याओं को और भी गंभीर बना रहा है।

ग्रामीणों की समस्या

जिसमें चुन्दी गांव के उपयुक्त सभी ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चार दिन से बिजली नहीं है और और पर पूरा गांव अंधेरा का सामना कर रहा है दशहरा जैसे अवसर पर जब घर की रोशनी होनी चाहिए तब हम उसे अंधेरे में रहने के लिए दिवस है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है जिसमें शाम होते ही पूरा गांव सुनसान हो जाता है और त्योहारों के दौरान जहां रौनक और सजावट होनी चाहिए वहां अंधेरा और मायूसी का माहौल छाया हुआ है।

बिजली विभाग से शीघ्र समाधान की

जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग से कि वे जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगा करके बिजली की बहस करें ताकि दशहरा और आने वाले दीपावली जैसे बड़े पर्व को उल्लास फीका न पड़े साथ ही साथ बिजली विभाग से इस मामलों में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई।

इसे भी पढ़ें

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा

http://झारखंड की जनगणना में सरना धर्मकोड को मिलेगा स्थान? सरकार ने शुरू की तैयारी

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment