पाकुड़ पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

झारखण्ड के पाकुड़ थाने क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की टीम को लगा बड़ा हाथ जिसमें बताया जा रहा है कि पाकुड़ थाने के पुलिस ने मंगलवार को केकेऐम कॉलेज के पीछे से व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसमें बताया जा रहा है उनके पास 7 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुआ है।

पुलिस की टीम क्या संज्ञान ली

बताया जा रहा मंगलवार को केकेऐम कॉलेज कॉलेज के पीछे कुछ लोग अवैध कारोबार होने की सूचना पाकुड़ थाने के पुलिस को मिली तो उन्होंने तुंरत मौके का जायजा लेते हुए एसडीओ और पुलिस अधिकारी के वहां पहुंचे तो वहां दो लोग थे जिसमें एक व्यक्ति भाग गया है और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है जिसका नाम आलम शेख बताया जा रहा वह पाकुड़ का रहने वाला है जिससे पुलिस ने धारा 21 a aur 22 ake तहत गिरफ्तार कर ली है।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment