अवैध सम्बन्ध के शक को लेकर पति ने किया पत्नी की आत्म हत्या

झारखण्ड के पाकुड़ जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि 6 सितंबर उसके पति को ही गिरफ्तार कर लिया मृतक लड़की का नाम मुन्नी हेमराम्ब के राम किया गया है वही पाकुड़ के जिले के sp ने बताया कि यह शव एक नदी के किनारे मिला जिसके बाद पुलिस के टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

जांच में क्या मिला

बताया जा रहा है कि पुलिस के टीम को जांच के दौरान पता चला कि रतन पश्चिम बंगाल का कबाड़ी में काम करता था जिसमें पता चला कि उसको करीब 8 महीने पहले ही मुलाकात हुआ था जिसके बाद उसने शादी कर लिए और दिल्ली चले गई जिसके बाद रतन को मुन्नी के ऊपर शक हुआ कि इसका अवैध संबंध का शक हुआ जिसके बाद उसके ऊपर शक हुआ और वे दोनों वापस लौट रहते थे जिसके पश्चात दोनों में झगड़ा हो गया जिसमें रतन ने उसकी हत्या करके नदी के किनारे पर फेक दिया।

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment