गढ़वा में प्रेम-प्रसंग का हुआ खौफनाक अंत: युवक और शादीशुदा महिला की मिलीं लाशे

झारखंड के गढ़वा जिला के अंतर्गत एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिल रहा है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गढ़वा में शनिवार को परसाहा मोड़ के पास दो लाशे बरामद हुआ जिसके पास से चाकू और पिस्टल भी बराबर किया गया जिसके अनुसार पता चलता है यह प्यार और प्रसंग मामला था।

लड़की के साथ था अफेयर

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है शनिवार के प्यार के एक जोड़े का इस तरह अंत हुआ कि कोई इसका कामना भी नहीं किया होगा यहां एक शादी सुदा लड़की और एक लड़का ने ओ कर दिया जो कोई कामना भी नहीं किया होगा डाल्टेनगन के चैनपुर के सेमरटांड़ गांव निवासी सुमित कुमार का 24 वर्षीय कृति कुमारी से प्रेम संबंध था, जो शादीशुदा थी जो सालों से चला आ रहा था सुमित का शादी होने वाला था लड़की का उसका पति से अकसर ही अनबन होता रहता था इस बात को लेकर दोनों कई बार थाने भी जा चुके थे क्योंकि सुमित के बारे में लड़की के पति को पता चल गया था।

पति पत्नी में अकसर झगड़ा होता रहता था

जानकारी के मुताबिक पता चला कि सुमित और कृति के बीच प्यार प्रसंग का मामला था सुमित का शादी होने वाला था इस बात की जानकारी लड़की को पता चल गया था लड़की ने सुमित को मिलने के लिए बुलाया था इसी के दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और झगड़ा हो गया सुमित ने लड़की के ऊपर चाकू से पहले वार किया फिर खुद को अपने गोली मार ली जिसकी सूचना मिली पुलिस की टीम ने मौके का जायजा लिया जिसमें पुलिस को शव के पास से चाकू और पिस्टल बरामद हुआ है इसके पुलिस के टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस की टीम मामले के जांच कर रही है इस घटना के बाद पूरे गांव में दशरथ का माहौल बना हुआ

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment