पलामू में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर ढेर

झारखंड के पलामू जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को सुबह हुए सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में टीएसपीसी के एक इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया जिसके ऊपर सरकार द्वारा 5 लाख का इनाम रखा गया था जिसे शव घटना स्थल से ही बरामद किया गया।जिसमें इस मामले में घटना की पुष्टि पलामू के एसपी रिष्मा रमेशन ने दी

जिसे बताया जा रहा है की सुरक्षा बलों को घटनास्थल से रायफल भी बरामद किया है बताया जा रहा है कि इस सर्च अभियान में कोबरा कमांडो पलामू पुलिस जगवार कि टुडियो सहित करीबन 200 जवान शामिल थे ।

पलामू में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर

सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़, 5 लाख का इनामी मुखदेव यादव मारा गया

झारखंड: सर्च ऑपरेशन में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली, कोबरा कमांडो और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका, कमांडर मुखदेव यादव मुठभेड़ में ढेर

पलामू: शहीद जवानों का बदला, मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली मुखदेव यादव

इससे पहले क्या ऑपरेशन में दो जवान शहीद हुए थे

जैसे बताया जा रहा है कि 3 सितंबर को सुरक्षा बलों पर नक्सलियों के बीच आपसी मतभेद में सुरक्षा बल के दो जाने शहीद हो गए थे तब से सुरक्षा बल लगातार सर्च अभियान चल रही है जिसे बताया जा रहा है कि उस नक्सली हमले के दौरान इसमें जवानों पर हमला हुआ था उसमें टीएसपीसी के कमांडर मुखदेव यादव भी उस अभियान में शामिल था जिससे लगातार पुलिस के जवान लगातार आसपास की जंगलों में सर्च अभियान चला रहे थे इसके बाद से सुरक्षा बलों में गांव के किसी भी लोगों को जंगल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी।

इनामी नक्सली शशिकांत गंझू के खिलाफ सर्च अभियान

मिली खुफिया जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने टीएसपीसी के 10 लाख का इनामी शशिकांत गंझू को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था इसके बाद जैसे ही सुरक्षा बलों ने जंगल के अंदर प्रवेश किया तो नक्सलियों ने फायरिंग करना स्टार्ट कर दिया इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी अपनी तरफ से जवाबी कार्रवाई किया जिसके दौरान हुए घंटे लगातार फायरिंग में टीएसपीसी के कमांडर मुखदेव यादव मारा गया इसके बाद सुरक्षा बल लगातार शशिकांत गंझू को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रहे हैं उसको अब बचना मुश्किल है ।

नक्सलियों को ठिकाने का सर्च अभियान

जिसमें पलामू के एसपी रिष्मा रमेशन ने बताए कि टीएसपीसी की ठिकाने पलामू और चतरा के कई सीमावर्ती जंगलों तथा इलाकों में बनाई हुए है जिसमें से शशिकांत गंजू के टीम में 8 से 10 सक्रिय नक्सली शामिल है जिसमें इनामी नक्सली नगीना भी उसे टीम का हिस्सा है इसमें सुरक्षा बलों का मानना है कि जब तक उनके पूरे टीम को खत्म नहीं कर दिया जाएगा तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा और आसपास के इलाके के ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा

Founding Of Editor - "Jharkhand City News"

Leave a Comment