सिस्टम के शर्मनाक लापरवाही : गढ़वा के जीवित दम्पत्ति को कागजों में किया मृत घोषित ढाई साल से पेंशन के लिए तरस रहे लाचार पति पत्नी “

गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के केतार के अंतर्गत एक अजीब गरीब घटना निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि बूढ़े लोगों का बुढ़ापे का सहारा और सरकार द्वारा उनको पेंशन दिया जाता है और उन्हें ना मिले और वह व्यक्ति जिंदा हो और उसे मृत घोषित कर दिया जाए तो यह बहुत निंदनीय बात है इसी ही घटना केतार के बालिगढ़ से आ रही है जो पिछले 2.5 वर्ष से महेंद्र साव 72 वर्ष और या पत्नी पान कुंवर को पेंशन की राशि नहीं मिल रहा है उनका नाम काट दिया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया और वही पान कुंवर लकवा से ग्रसित है और कही चल फिर नहीं सकती और उनको को पेंशन की राशि नहीं मिलने से उन्हें अपने इलाज के लिए दवाई के बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

वही महेंद्र साव अपने पत्नी का पेंशन का लागू कराने के पिछ्ले 2.5 वर्ष से कार्यालय और दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन देकर भेज दिया जाता हैं उनकी पत्नी का 2023 से ही पेंशन बंद है जो उन्हें नहीं मिल रहा है और उन्हें दवाई के पैसा के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है उनका परिवार गरीब और लाचार है जैसे तैसे करके अपना जीवन यापन और दवाएं के पैसे का प्रबंध हो पाता हैं।

झारखंड के रांची से एक सनसनी खेद :चूहों ने “खाया” 200 किलो गांजा

झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनी खेद निकलकर सामने आ रही है जिसमें पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और सुधार व्यवस्था पर सवाल खड़े किए

Read More »

31 दिसम्बर पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य: वरना निष्क्रिय हो जाएगा आपका पैन कार्ड

आयकर विभाग इनकम टैक्स की तरफ से 31 दिसंबर 2025 से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि जारी कर

Read More »

सिस्टम के शर्मनाक लापरवाही : गढ़वा के जीवित दम्पत्ति को कागजों में किया मृत घोषित ढाई साल से पेंशन के लिए तरस रहे लाचार पति पत्नी “

गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के केतार के अंतर्गत एक अजीब गरीब घटना निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि

Read More »

5 लाख में बेचा गया 5 दिन का नवजात बरामद; गढ़वा पुलिस ने पलामू में महिला को हिरासत में लिया

गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवजात शिशु को पलामू में 5 लख रुपए में भेज दिया गया इसके बाद सूचना मिलने

Read More »