चतरा में अवैध बालू तस्करी रोकने गए चौकीदारों को ट्रैक्टर ने कुचला, एक गंभीर रूप से घायल; खूंटी केवाल का ड्राइवर गिरफ्तार

चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में, अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही प्रशासनिक टीम पर बड़ा हमला हुआ। मंगलवार को, जब टीम ने बालू से लदे एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो उसके ड्राइवर ने दो चौकीदारों पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में दोनों चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल चौकीदारों में से एक, योगेंद्र कुमार की हालत अत्यंत नाजुक है। ट्रैक्टर के नीचे आने से उनके दोनों पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें चतरा के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। दूसरे चौकीदार, अखिलेश गंजू, को भी चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

यह घटना तब हुई जब अंचलाधिकारी ऋतिक कुमार अपनी टीम के साथ खूंटी केवाल नदी पर अवैध बालू तस्करी की छापेमारी करने पहुंचे थे। टीम को देखते ही बालू तस्कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे, तभी चौकीदारों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर लिया गया है। यह ट्रैक्टर खूंटी केवाल गांव के अनुज यादव का है और उसका बेटा सोनू कुमार इसे चला रहा था। पुलिस ने अंचलाधिकारी से शिकायत मिलने के बाद ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा