गढ़वा जिले के बंशीधर नगर में धान के खेत में देखा गया बाघ

गढ़वा के अंतर्गत बंशीधर नगर में अनुमंडल के पास रात के अंधेरे में बाघ के होने की आशंका जताई गई बताया जा रहा है कि बीते रविवार के रात को फोर लेन के पास धान के खेत में बाघ के होने की आशंका जताए गई बताया जा रहा है कि वह जसा से नरही की ओर जा रहा था तभी फोर लेन के पास के खेत में कुछ लोगों ने देखा तो गांव में हाला हो गया तो कुछ ग्रामीणों ने लाठी और डंडे लेकर पीछा भी किए ।

क्या है मामला

ग्रामीणों का मानना है बीते दिनों रात को धान के खेत में बाघ था लेकिन अभी तक लेकिन इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह बाघ ही था लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि वह बाघ ही था ।